/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/123-2025-08-05-17-26-12.jpeg)
राजेश श्रीवास्तव एआरटीओ प्रशासन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस में नाम पता गलत हो गया है तो अब आपको यह एआरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है अब घर बैठे ही आप ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।
परिवहन विभाग की ओर से पहले ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन पंजीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र और वाहन स्थानांतरण जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चालकों को पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है। उसके तीन माह बाद स्थाई लाइसेंस बनता है। कई बार किसी न किसी कारणवश लर्निंग लाइसेंस बनवाने के दौरान नाम पता गलत दर्ज हो जाता है बाद में नाम पता बदलवाने के लिए परिवहन विभाग के चक्कर लगाना पड़ते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस में नाम पता संशोधन के लिए परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट से संबंधित सेवा का लाभ ले सकते हैं। सेवा का लाभ लेने के लिए पहले वेबसाइट पर जाएं ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवा का विकल्प चुने। अपने राज्य का चयन करें। लर्निंग लाइसेंस सेक्शन में जाएं। नाम पता संशोधन के लिए विकल्प पर क्लिक करें। आधार प्रमाणीकरण करें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन सबमिट कर दें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश होने का अलर्ट, सावधान रहें-सुरक्षित रहें