/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/235-2025-08-05-09-00-29.jpeg)
रामपुर में बारिश का मौसम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। सावधान रहने की जरूरत है। ज्यादा जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकलें। भारी बारिश वाला मौसम 7 अगस्त तक बना रहेगा, ऐसा अलर्ट जारी हुआ है। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं जिले भी शामिल हैं।
मंगलवार की रात से ही लगातार रिमझिम कभी तेज बारिश हो रही है। यह होते रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज रामपुर में बारिश के आवर्तन के साथ कभी-कभी बारिश और एक तूफान आने की संभावना है। बारिश की संभावना लगभग 90% है।
आज का मौसम पूर्वानुमान:-
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/screenshot-257-2025-08-05-09-13-11.png)
तापमान: अधिकतम तापमान 90°F (32°C) और न्यूनतम तापमान 75°F (24°C)
- बारिश: कभी-कभी बारिश और एक तूफान
- बारिश की संभावना: 90%
आगे के दिन:- कल (6 अगस्त) को बारिश की संभावना 81% है, तापमान 85°F (29°C) अधिकतम और 77°F (25°C) न्यूनतम रहेगा
- मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें रामपुर भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 21 अगस्त को आयोजित होंगे शहीद ए आजम स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल्स
Rampur News: अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में रालोद ने दिखाई संगठनात्मक ताकत