Advertisment

Rampur News: जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती महबूब अली ने सौंपी जिम्मेदारी- मौलवी नासिर बने शहर इमाम, मौलवी मआरिफ़ुल्लाह उप मुफ़्ती

शहर की प्रमुख हस्तियों के बीच में जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती महबूब अली कादरी ने अपनी उम्र और कमज़ोरी का हवाला देते हुए शहर इमाम की ज़िम्मेदारी कस्साब खाना मोहल्ले के निवासी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नासिर खान पुत्र मुहम्मद बाक़र खान को सौंपी है

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

अपनी जिम्मेदारी सौंपते मुफ्ती महबूब अली कादरी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर की प्रमुख हस्तियों के बीच में जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती महबूब अली कादरी ने अपनी उम्र और कमज़ोरी का हवाला देते हुए शहर इमाम की ज़िम्मेदारी कस्साब खाना मोहल्ले के निवासी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नासिर खान पुत्र मुहम्मद बाक़र खान को सौंपी है।

मौलाना मोहम्मद नासिर खान कई वर्षों से जामा मस्जिद में इशा की नमाज़ पढ़ाते आ रहे हैं और धर्मोपदेश व उपदेश देते रहे हैं। उनकी गिनती महान और नेक विद्वानों में होती है। बड़ी संख्या में लोग उन पर आस्था रखते हैं। अंगूरी बाग़ मोहल्ले के निवासी स्वर्गीय मौलवी वजाहतुल्लाह खान के पुत्र मौलवी मआरिफ़ुल्लाह खान वजीही को मदरसा फुरकानिया का उप मुफ़्ती नियुक्त करते हुए उन्हें शहर के उप मुफ़्ती लिखने का भी अधिकार दिया है। वे वजीही परिवार के एक युवा धार्मिक विद्वान हैं। संक्षिप्त समारोह का संचालन डॉ. शायिरुल्लाह खान ने किया। मुफ़्ती शहर ने हमारे यंग भारत न्यूज को बताया कि उन्होंने दोनों को होश में रहते हुए शहादत का प्रमाण पत्र देते हुए उम्मीद जताई कि वे दोनों अपनी ज़िम्मेदारी पर अडिग रहेंगे।

 समारोह में मौलवी मुहम्मद फैज़ान खान, मौलवी मोहम्मद रेहान खान,मौलवी इतेसामुल्लाह खान,शारिक उल्लाह खान, मास्टर जुल्फिकार अली, अब्दुल गफ्फार खान नवीद, सैयद शकील गौस, फैज़ बख्श, मौलवी मकरमुल्लाह खान, सददाम हुसैन फैजी, जावेद नसीमी, डॉ. ज़फर अंजुम और अन्य लोग शामिल हुए।

Advertisment
रामपुर
शहर इमाम बने मौलाना नासिर खान को पत्र सौंपते मुफ्ती महबूब अली कादरी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: नगर पालिका में गरजे व्यापारी बोले- टैक्स देने से इनकार नहीं, गलत तरीका स्वीकार नहीं

Rampur News: टांडा के अतिक्रमण मामले में कमिश्नर से मिला आश्वासन, पहले दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारी, तब चलेगा बुलडोजर

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण हटने के भय से दुकान का बोर्ड उतार रहा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर

Rampur Breaking News: टांडा में हादसा, अतिक्रमण में ध्वस्त होने के भय से दुकान तोड़ रहे लोगों पर लेंटर गिरा, दो लोग दबे, एक को लगा करंट

Rampur News: रामपुर में खाद की किल्लत से किसान परेशान, समितियों से मायूस लौट रहे लोग

Advertisment

Advertisment
Advertisment