/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/23-2025-07-20-17-35-23.jpeg)
रामपुर नगर पालिका के एकजुट हुए सभासद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद के 32 सभासदों ने एकजुट होकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर पालिका द्वारा हाउस और वॉटर टैक्स में की गई अनावश्यक वृद्धि के खिलाफ जल्द ही उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की जाएगी।
सभासदों ने स्पष्ट किया कि रामपुर की आम जनता पर टैक्स के इस बोझ को किसी भी सूरत में थोपने नहीं दिया जाएगा। यह फैसला आवाम के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है।
इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मंडलायुक्त (कमिश्नर) से मुलाकात कर हाउस और वॉटर टैक्स में की गई वृद्धि पर चर्चा करेगा। ताकि शासन स्तर पर भी इस मुद्दे को उचित रूप से उठाया जा सके। सभासदों ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि शासनादेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स से संबंधित अधिनियम एकट में यह स्पष्ट प्रावधान है कि यदि किसी नागरिक को इस वृद्धि पर आपत्ति हो तो वह अधिनियम के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आपत्ति दर्ज करा सकता है। प्राप्त करने की प्रक्रिया अनिवार्य है। इस मौके पर सभासद मोहम्मद ज़फ़र, दिनेश कुमार, वसीम अब्बासी, गुफरान उर्फ मुन्ना, मोइन अंसारी, फहीम अंसारी, जावेद अंसारी, बाबू नावेद राणा, तनवीर अफान खान, सरफराज गुड्डू, शाहवेज़, भूरा डमडम, रफ़ीउल्लाह खान, सिकंदर, शाहब खान, मुशाहिद उर्फ गुड्डू, जमील इनायती, खलील अहमद, बाबू उर्फ सुर्खे और नावेद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: नगर पालिका ने शहर की जर्जर सड़कों के भरवाए गड्ढे
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा
Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार