/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/12-2025-10-27-15-14-29.jpeg)
कालीचरण
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना शहजाद नगर क्षेत्र में सामान लेने जा रहे चालक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर भी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
अमरोहा जनपद निवासी काली चरण 50 पुत्र केवल सिंह जोकि ट्रैक से अपने घर की और जा रहे थे। रविवार की रात करीब दो बजे शहजाद नगर में ढाबे के पास सामान लेने की रुके। की इसी बीच सामने से आ रहे अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना साथी दूसरे चालक अरविंद कुमार ने परिजनों को दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रामपुर पुलिस ने आठ गिरफ्तार
Rampur News: आईआईए 18-19 दिसंबर में आयोजित करेगा टूरिज्म एक्सपो, रामपुर बनेगा चारधाम यात्रा द्वार
Rampur News: गोविंदाचार्य ने बताया श्री रामकथा सुनने का मर्म, कथा लगाती है भवसागर से पार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us