/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/35-2025-07-18-19-33-56.jpeg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर वाईबीएन नेटवर्क। मरम्मत कार्य के लिए शहर के कुछ इलाके में बिजली आपूर्ति शनिवार को बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा ने बताया कि 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र नवाब गेट के उपकेंद्र पर सब स्टेशन फीडर की सर्किट ब्रेकर मरम्मत कार्य होगा।
उन्होंने बताया कि सुबह आठ से 10 बजे तक विद्युत उपकेंद्र नवाब गेट से संबंधित 11 के वी फीडर नवाब गेट फीडर सिटी मेंस राजद्वारा से पोषित संबंधित क्षेत्र बेरीयान, मठ वाला कब्रिस्तान, केशव दत्त, घाटमपुर माल रोड की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए सहयोग करें और आवश्यक कार्य पहले से संपन्न कर लें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही निलंबित
Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना
Rampur News: औचक निरीक्षण को पहुंची बीएसए व्यवस्था सही मिलने से खुश, शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
शराब घोटाला: ED का बड़ा खुलासा, टैक्सपेयर्स से अरबों की लूट! Chhattisgarh में सियासी भूचाल