/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/12356-2025-09-04-20-26-16.jpeg)
नगर पालिका की बैठक में समस्याएं उठाते सभासद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद की बैठक में सभासदों ने हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स के विषय पर गहन चर्चा की। तमाम बिंदुओं को उठाया। सभासदों ने आपत्ति दर्ज कराईं और सुझाव भी दिए। साथ ही चेताया भी।
तीस गज के मकान वाले गरीबों को भी नोटिस
बैठक में सभासद फहीम अहमद ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जिन स्थानों पर सरकारी आवास बने हुए हैं, वहां भी हाउस टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं। यह पूर्णतः अनुचित है। इसी प्रकार 30 गज़ के छोटे मकानों में रह रहे गरीब निवासियों को भी नोटिस थमा दिए गए हैं, जो कि अमानवीय और गलत है।
एक घर में चार भाई, लेकिन नोटिस एक
सभासद मुराद कलीम ने कहा कि एक ही घर में चार–चार भाई रहते हैं, लेकिन टैक्स नोटिस केवल एक ही नाम से भेजे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण है और इसका तत्काल सुधार होना चाहिए।
टैक्स टीम डोर-टू डोर सर्वे करे
नेता सदन मोहम्मद ज़फ़र ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जारी किए गए वर्तमान नोटिस पूरी तरह से गलत हैं और इन्हें तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। जी.आई.एस. सर्वेक्षण गलत ढंग से किया गया है। सही टैक्स निर्धारण के लिए आवश्यक है कि पालिका की टैक्स टीम डोर-टू-डोर जाकर मौके पर सर्वे करे, तभी सटीक मूल्यांकन संभव होगा। नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 128 से 153 तक स्पष्ट प्रावधान है कि टैक्स दरें तय करने का अधिकार नगर पालिका बोर्ड को है। इसलिए 0 से 9 मीटर चौड़ी गलियों में ₹0.98 प्रति वर्ग फुट की दर को घटाया जाए, क्योंकि शहर के अधिकांश मोहल्लों में गलियों की चौड़ाई इतनी नहीं है।
यह प्रस्ताव पारित किया गया
बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि जारी किए गए सभी गलत नोटिस तत्काल निरस्त किए जाएं। टैक्स निर्धारण का कार्य GIS सर्वेक्षण पर आधारित न होकर, मौके पर भौतिक सर्वेक्षण (Physical Survey) द्वारा किया जाए। हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की दरों में यथोचित संशोधन के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि इस विषय पर विस्तार से विचार–विमर्श करने के लिए अगली बैठक एक सप्ताह के भीतर आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
शाहवेज़ अंसारी, मोहम्मद ज़फ़र, दिनेश कुमार (दिन्ना), फहीम अहमद, मोइन अंसारी, मुराद कलीम, हाजी शादाब, गुफ़रान ख़ान, नावेद कुरैशी, वसीम अब्बासी, जियाउर रहमान बाबू, मुशाहिद उर्फ गुड्डू, जमील इनायती, शाहब ख़ान, शमीम ख़ान, अलीम ख़ान, बाबू ख़ान सुर्खे, राजू सिकंदर, अजहर मियां, रफ़ीउल्लाह ख़ान, शावेज़ उर्फ डम डम, मुन्ने ख़ान, मोहम्मद आसिफ़, तनवीर ख़ान, ख़लील अहमद, तारिक ख़ान, यासीन उर्फ गुड्डू, नावेद चौधरी, सरफ़राज़ उर्फ गुड्डू, महफ़ूज़ उर्फ गुड्डू, महफ़ूज़ उर रहमान ख़ान, गुड्डू तनवीर, हबीब ख़ान, अफ़्फ़ान ख़ान आदि।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: अगर आपने किया है कुछ अच्छा काम तो मिल सकता है गंगा सम्मान, छह सितंबर तक आवेदन करें
Rampur News: सुनील कुमार बने सैदनगर के नए खण्ड शिक्षा अधिकारी
Rampur News: ज्वाला नगर बाकर स्कूल मैदान में 11 वें श्याम कीर्तन की तैयारी, छह सितंबर को होगा आयोजन
Rampur News: एक करोड़ रूपये से होगा डिलारी शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण