/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/1213-2025-08-23-22-18-59.jpeg)
हरिद्वार जाने को जनसंपर्क करते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भाकियू के शीर्ष नेतृत्व द्वारा 28 अगस्त को हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों की महापंचायत की घोषणा के बाद, संगठन के सभी पदाधिकारी इसकी सफलता के लिए सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को भाकियू के जिला सचिव साबिर अली और टाण्डा नगर अध्यक्ष मज़हर अली लाला के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर महापंचायत को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर युवा नगर अध्यक्ष फरीद खां, युवा तहसील अध्यक्ष वारिस चौधरी, इंतिजार अली, जावेद,मोहम्मद रफीक, हसीब,मसरूफ,नजाकत अली,कलुआ,बाबू,लियाक़त अली, ग्रामसभा अध्यक्ष हसीन खां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगा दहेज तो हुआ बवाल, पंचायत के बाद रविवार को आएगी बरात
Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा
Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शुरू हुआ चार दिन का समागम, संगत निहाल