Advertisment

Rampur News: चेयरपर्सन ने की सभासद से अभद्रता, कमरे से बाहर करने की धमकी, गुस्साए सभासद धरने पर बैठे कई घंटे हंगामा

रामपुर नगर पालिका परिषद आजकल सुर्खियों में है। 50 गुना हाउस और वाटर टैक्स लगाने से पूरे शहर के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को चेयरपर्सन पर एक सभासद ने अभद्रता करने और कमरे से बाहर निकालने और पुलिस बुला लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नगर पालिका परिषद में धरना-प्रदर्शन करके सभासद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर नगर पालिका परिषद आजकल सुर्खियों में है। 50 गुना हाउस और वाटर टैक्स लगाने से पूरे शहर के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। व्यापारी आंदोलित हैं। वहीं मंगलवार को चेयरपर्सन सना खान पर एक सभासद ने अभद्रता करने और कमरे से बाहर निकालने और पुलिस बुला लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बात से सभासदों में आक्रोश पनप गया। सभासद धरना-प्रदर्शन करने लगे। कई घंटे तक हंगामा चला। 

सभासद मंगलवार को नगर पालिका परिषद में चेयरपर्सन सना मामून खान से मिलने गए थे। बोर्ड के सभासद जब मिलने पहुंचे तो चर्चा के दौरान चेयरपर्सन के सामने सभासद मोहम्मद जफर ने हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का मुद्दा उठाया। कहा कि "शहर की जनता हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स देने से इनकार नहीं कर रही है, लेकिन आपके द्वारा की गई मनमानी वृद्धि गरीब आवाम के लिए बोझ बन गई है। शहर की आधी से ज़्यादा आबादी रोज़ दो वक्त का खाना जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रही है, ऊपर से यह बढ़ा हुआ टैक्स लोगों के घरों के चूल्हे ठंडे कर रहा है। साथ ही शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं और सफ़ाई व्यवस्था बदहाल है।"

सभासद जफर का आरोप है कि इसी बात पर अध्यक्ष सना खान ने जवाब देने के बजाय अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कमरे से बाहर जाने की धमकी दी, साथ ही पुलिस बुलाकर मुक़दमा दर्ज कराने की भी धमकी दी। चेयरपर्सन के इस रवैये के खिलाफ सभी सभासद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। हंगामा शुरू हो गया। सभासदों ने यह ऐलान किया है कि- "जब तक हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की बढ़ोतरी को रद्द  करने का आश्वाशन नहीं देते हम तब तक धरना जारी रखेंगे। ग़रीब आवाम को इससे निजात दिलाना हमारा मक़सद है चाहे इसके लिए एक साल भी क्यों न लग जाए।"

धरने में मौजूद सभासद:

शाहवेज़ अंसारी, मोहम्मद ज़फ़र, दिनेश कुमार (दिन्ना), फहीम अहमद, मोइन अंसारी, मुराद कलीम, हाजी शादाब, गुफ़रान ख़ान, नावेद कुरैशी, वसीम अब्बासी, जियाउर रहमान बाबू, मुशाहिद उर्फ गुड्डू, जमील इनायती, शाहब ख़ान, शमीम ख़ान, अलीम ख़ान, बाबू ख़ान सुर्खे, राजू सिकंदर, अजहर मियां, रफ़ीउल्लाह ख़ान, शावेज़ उर्फ डम डम, मुन्ने ख़ान, मोहम्मद आसिफ़, तनवीर ख़ान, ख़लील अहमद, तारिक ख़ान, यासीन उर्फ गुड्डू, नावेद चौधरी, सरफ़राज़ उर्फ गुड्डू, महफ़ूज़ उर्फ़ गुड्डू, महफ़ूज़ उर रहमान ख़ान, गुड्डू तनवीर, हबीब ख़ान, अफ़्फ़ान ख़ान आदि।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: उप गन्ना आयुक्त ने बैठक करके किसानों और अधिकारियों को सर्वे सट्टा प्रदर्शन से अवगत कराया

Rampur News: ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, अतिथियों को किया सम्मानित

Rampur News: हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का राज्यमंत्री औलख ने किया विमोचन

Rampur News: मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में आशीष यादव को मिला प्रथम स्थान

Rampur News: शिक्षिक मनीषा को इंसाफ दिलाने की मांग, निकाला कैंडल मार्च

Advertisment
Advertisment