/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/1000-2025-09-12-10-31-50.jpeg)
टांडा में ज्ञापन देने पहुंचे भाकियू के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
टांडा-रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी राज कुमार भास्कर और बिजली विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया। यूनियन ने बिजली व्यवस्था में सुधार और उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
ज्ञापन में कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले बुनियादी ढांचे को मजबूत करना जरूरी है। वर्तमान में जर्जर तार, कम वोल्टेज और बार-बार बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। यूनियन ने बताया कि पहले से लगे मीटरों के बावजूद गलत बिलिंग और अधिक वसूली की शिकायतें आम हैं, जिनका समाधान नहीं हो रहा। स्मार्ट मीटरों से भी गलत रीडिंग की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे उपभोक्ताओं का विश्वास डगमगा रहा है।
यूनियन ने मांग की कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य स्थगित कर जर्जर तारों को बदलने, ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाए। यूनियन ने चेतावनी दी कि इन समस्याओं का समाधान न होने पर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण बढ़ेगा। प्रशासन से अनुरोध किया गया कि उपभोक्ताओं के हित में स्मार्ट मीटर योजना को तब तक स्थगित किया जाए, जब तक बिजली व्यवस्था में सुधार न हो जाए। इस अवसर पर जिला सचिव साबिर अली,टाण्डा नगर अध्यक्ष मज़हर अली लाला,युवा नगर अध्यक्ष फरीद खां,मोहम्मद रफीक, पूरन सिंह,अब्दुल अलीम, निजामुद्दीन, मोहम्मद फैजान,मोहम्मद साकिब,मौलवी सबूर, रामकुंवर, रियासत अली और हसीन खां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिलासपुर में नहर ब्लाक के विरुद्ध भाकियू का प्रदर्शन, दफ्तर को घेरा
Rampur News: विभिन्न खाद्य पदार्थों के 11 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे