/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/56-2025-07-19-16-41-30.jpeg)
नगर पालिका परिषद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद में सभासदों और ठेकेदार के बीच मामूली बात को लेकर नोक झोक हो गई। मामला तूल पकड़े जाने पर पालिका अध्यक्ष पति मामून शाह ने सभासदों को शांत कराया।
हाउस और वाटर टैक्स को लेकर शनिवार को सभासदों ने नगर पालिका में प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी सभासद पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देने जा रहे सभासदों को एक ठेकेदार ने रोक लिया। ये देख सभासदों का पारा चढ़ गया देखते ही देखते सभासदों और ठेकेदार में नोक झोक शुरू हो गई। नगर पालिका में शोर शराबे की आवाज सुनकर अपने-अपने कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारी भी बाहर आ गए। इस दौरान पालिका अध्यक्ष पति ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान मौके शहर कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: राजस्थान में करता था मजदूरी, कांवड़ चढ़ाने घर आया था युवक, हादसे में गई जान
Rampur News: जिले में 1000 करोड़ से बनेंगी 500 छोटी बड़ी सड़कें
Rampur News: अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी को कराया जाए बंद