/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/678-2025-08-26-20-47-02.jpeg)
बैठक लेते उप गन्ना उपायुक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद ने जिले में गन्ना विकास कार्यों एवं कृषकों के हित के लिए जिला गन्ना कार्यालय में बैठक ली। जिले में हो रहे सर्वे सट्टा प्रदर्शन तथा विकास कार्यों के लिए उपगन्नायुक्त ने बैठक में सर्वे सट्टा प्रदर्शन में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के साथ-साथ नए सदस्यों ,उपज बढ़ोतरी कृषकों की भूमि की सट्टे पर फीडिंग कृषकों के अकाउंट आधार मोबाइल नंबर फीडिंग एवं जीरो गाटा वाले कृषकों के सट्टे पर गाटा फीडिंग के साथ-साथ जिला योजना अंतर्गत आधार पौधशाला प्राथमिक पौध शाला बीज एवं भूमि उपचार पेड़ी प्रबंध जैव उर्वरक एवं वर्मी कंपोस्ट कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत आधार पौधशाला प्राथमिक पौध शाला माइक्रोन्यूट्रिएंट एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत प्रदर्शन एवं बायोपेस्टिसाइड कार्यक्रम की समीक्षा की। सभी कार्यक्रमों में भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की समय अंतर्गत सत प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामपुर बिलासपुर जनपद की समस्त चीनी मिलों के गन्ना प्रबंधक के साथ-साथ सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: उत्तर प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रामपुर का शानदार प्रदर्शन