/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/1243-2025-07-31-20-45-52.jpeg)
सेवानिवृत्त उप निरीक्षकों, मुख्य आरक्षी, उर्दू अनुवादक व फालवर को विदाई देते अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश पुलिस के रामपुर जनपद में तैनात चार उपनिरीक्षक तीन मुख्य आरक्षी के साथ ही एक उर्दू अनुवादक और फालवर सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवा का आज 31 जुलाई को अंतिम दिन था। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक भावभीनी विदाई दी। उनके सम्मान में कार्यक्रम हुए और बाद में गाड़ी में बैठाकर विदाई की गई। सम्मान पूर्वक उन्हें परिवार सहित आमंत्रित किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक ने उपहार भेंट कर एवं फूलमाला पहना कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
यह हुए सेवानिवृत्त
उप निरीक्षक- मिश्री लाल पुत्र स्वः जोधा सिंह निवासीः 728 बजरंग कालोनी एअर फोर्स गेट थाना इज्जतनगर जनपद बरेली, 01.01.1989 को रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 36 वर्ष 06 माह 30 दिवस सेवा कर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुए। पूर्ण सेवा काल के दौरान 10 जनपदों में अपनी सेवायें प्रदान कीं। आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 20 नगद पुरस्कार एवं 30 उत्तम प्रविष्टियां प्रदान की गयी। आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्तवपूर्ण समय दिया। वर्तमान तैनातीः- थाना अजीमनगर, जनपद - रामपुर
उप निरीक्षक जयवीर सिंह पुत्र स्वः बच्चू लाल निवासीः मोहल्ला अशोक विहार संजय नगर थाना बारादरी जनपद बरेली
02.01.1987 को रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 38 वर्ष 06 माह 29 दिवस सेवा कर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुए। पूर्ण सेवा काल के दौरान 08 जनपदो में अपनी सेवायें प्रदान की। आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 15 नगद पुरस्कार एवं 28 उत्तम प्रविष्टियां प्रदान की गयी । आपको वर्ष 2021 में पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। वर्मातन तैनातीः- थाना सैफनी जनपद रामपुर।
उप निरीक्षक रामपाल गौतम पुत्र स्वः जालिम प्रसाद निवासीः मौ0 - गदियाना खलील खां थाना सदर बाजार जनपद शाहाजहांपुर। 02.01.1987 को रिजर्व पुलिस लाइन शाहाजहांपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 38 वर्ष 06 माह 29 दिवस सेवा कर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, पूर्ण सेवा काल के दौरान 08 जनपदो में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 10 नगद पुरस्कार एवं 15 उत्तम प्रविष्टियां प्रदान की गयी । आपको वर्ष 2018 में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिये आपको सम्मानित किया गया था । वर्तमान तैनातीः- थाना – मिलक जनपद – रामपुर।
उप निरीक्षक रजी अहमद खां पुत्र स्वः हबीबउर्रहमान खां निवासी मो0 पठान टोला थाना उझानी जनपद बदायूं
25/07/1984 को रिजर्व पुलिस लाइन अलीगढ में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 41 वर्ष 00 माह 06 दिवस सेवा कर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुए है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 06 जनपदो में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 15 नगद पुरस्कार एवं 26 उत्तम प्रविष्टियां प्रदान की गयी । आपको वर्ष 2020 में पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय सेवा पदक एवं वर्ष 2024 में ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक (गोल्ड) तथा वर्ष 2025 में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया । वर्तमान तैनातीः- थाना शहजादनगर जनपद - रामपुर।
मुख्य आरक्षी कुंवर सिंह पुत्र स्वः नत्थु सिंह निवासी निकट- हर्ष नर्सिग होम प्रकाश नगर चौराहा थाना मझोला जनपद मुरादाबाद। 01.01.1985 को रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में आरक्षी पीएसी के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 40 वर्ष 06 माह 30 दिवस सेवा कर मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुए है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 03 जनपदों में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 30 नगद पुरस्कार एवं 20 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । वर्तमान तैनातीः-रिजर्व पुलिस लाइन जनपद-रामपुर।
मुख्य आरक्षी वृहमस्वरुप पुत्र स्वः जगराम सिंह निवासीः ग्राम रघुनाथपुर, थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोहा
01.10.1984 को 23 वी वाहनी पीएसी मुरादाबाद में आरक्षी पीएसी के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 40 वर्ष 09 माह 30 दिवस सेवा कर मुख्य आरक्षी प्रोन्नत सशस्त्र पुलिस के पद से सेवानिवृत्त हुए है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 05 जनपदो में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 35 नगद पुरस्कार एवं 50 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपको वर्ष 1994 में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया ।
वर्तमान तैनातीः- रिजर्व पुलिस लाइन,जनपद-रामपु।
मुख्य आरक्षी भगवान सिंह पुत्र स्वः ओमप्रकाश निवासीः-ग्राम- लक्ष्मणपुर ,थाना- बंडा जनपद शाहाजहांपुर
29.06.1995 को रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर नियुक्त हुये थे जो आज 31.07.2025 को 30 वर्ष 01 माह 02 दिवस सेवा कर ऐच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पूर्ण सेवा काल के दौरान 08 जनपदों में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 15 नगद पुरस्कार एवं 20 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है। वर्तमान तैनातीः- रिजर्व पुलिस लाइन जनपद - रामपुर।
उर्दु अनुवादक नईम अहमद पुत्र स्वः रईस अहमद निवासीः ग्राम - जुटिया , थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर
19.08.1995 को रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में उर्दु अनुवादक के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 29 वर्ष 11 माह 12 दिवस सेवा कर उर्दु अनुवादक के पद से सेवानिवृत्त हुए है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 02 जनपदो में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 12 नगद पुरस्कार एवं 15 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्तवपूर्ण समय दिया। वर्तमान तैनातीः- थाना- सिविल लाइन, जनपद रामपुर।
फालवर रामगोपाल पुत्र स्वः पंथू सिंह निवासी मकान नंबर - 03, गली नं 03 , मोहल्ला काजीपुरा रोड शिवशक्ति कालोनी नं 3 मन्दिर के पास थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद। 09.08.1997 को रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में फालवर के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज 31.07.2025 को 27 वर्ष 11 माह 02 दिवस सेवा कर फालवर के पद से सेवानिवृत्त हुए है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 01 जनपद में अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान 15 नगद पुरस्कार प्रदान किये गये है । वर्तमान तैनातीः-रिजर्व पुलिस लाइन , जनपद - रामपुर।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/456-2025-07-31-20-50-29.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहरी क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की समस्या को लेकर सांसद ने सदन में रखा मामला
Rampur News: मिलक में ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती