/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/34-2025-07-31-22-00-40.jpeg)
सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने शहजादनगर फ्लाईओवर पर स्वागत किया। मंत्री काफिले के साथ संत शिरोमणि रविदास गेस्ट हाउस में पहुंचे।
गेस्ट हाउस में राकेश सचान ने सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने उद्यमियों का हाल जाना, और उद्यमियों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री राकेश सचिन ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा अपने जनपद के सूक्ष्म लघु उद्यमियों से संपर्क करें और उनकी समस्याओं को जानें। प्रदेश सरकार उनको सुविधाओं देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनको आ रही समस्याओं का निस्तारण करना हमारा संकल्प भी है। डबल इंजन सरकार का लक्ष्य भारत की और उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी को बढ़ाना है जिसमें छोटे उद्योगों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।
गेस्ट हाउस में पूर्व जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी, जगपाल यादव, अनुज सक्सेना, श्रीश गुप्ता, संजय पाठक, राजीव मांगलिक, प्रदीप गुप्ता, मुन्नी देवी गंगवार, अजीत गौतम, आकाश सक्सेना, दीपक गुप्ता, कुंवर बहादुर राजपूत, करतार सिंह, लाल सिंह प्रजापति, राहुल अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ज्वालानगर में बनेगा एक और रेलवे ओवरब्रिज, जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद