/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/21-2025-07-30-17-34-03.jpeg)
मार्डन इंटर कालेज में उगी घास और सभासद एम सगीर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। माडर्न इंटर कालेज झंडा चौक में बड़ी-बड़ी घास उगने से छात्र-छात्राओं को सांप-कीटों के काटने का भय बढ़ा। नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान। सभासद एम सगीर तस्लीम ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा है कि बड़े अफसोस के साथ लिखना पड़ा है कि मॉडर्न इंटर कॉलेज झंडा चौक के गेट के सामने काफी बड़ी-बड़ी घास हो गई है जिसके अंदर सांप आदि भी मौजूद हैं।
बच्चे कॉलेज के अंदर जाने में डरते हैं। कॉलेज के बाहर की सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका का भी सफाई अभियान के तहत कर्तव्य बनता है कि उस को साफ सुथरा रखें। इस सफाई व्यवस्था के संबंध में काफी मर्तबा मैने कहा भी और लिखा भी मगर जिम्मेदारान ने कोई ध्यान नहीं दिया । जोकि गलत बात है नगर को साफ सुथरा रखना हमारा पहला कर्तव्य है यह सफाई कर्मचारियों से नहीं बल्कि मशीनों के द्वारा की जानी है। यह इंटर कॉलेज भी एक शिक्षा का मंदिर है। नैतिकता के आधार पर कर्तव्य बनता है कि कॉलेज के सामने की सफाई व्यवस्था पर पूर्ण ध्यान दें और बड़ी-बड़ी घास को मशीन के द्वारा साफ करायें। नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से नगर के अंदर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है। ताकि सफाई व्यवस्था दूर हो सके।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: घेर बाज़ ख़ां ड्रोन से डरे लोगों को किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील