/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/26-2025-10-16-21-52-33.jpeg)
शहजादनगर इलाके में बंद हाईवे पर रास्ता खुलवाते ट्रैफिक पुलिस कर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कोसी पुल का मरम्मत का कार्य बुधवार को पूरा हो गया हैं। अब आसानी से चार दुपहिया वाहन दौड़ सकेंगे। बुधवार की शाम से वाहनों की आवाजाही शुरू ही गई।
मालूम हो कि कोसी जीरो प्वाइंट के पुल पर निर्माण कार्य आठ दिन पहले एनएचआई ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा था। इसलिए पुलिस प्रशासन में पूरा प्लान तैयार किया था।एनएचआई के अधिकारियों ने पुल पर कार्य करवाना शुरू कराया। कार्य के दौरान दिल्ली बरेली और नैनीताल से आने जाने वालों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यातायात प्रभारी निरीक्षक नवनीत कुमार ने बताया कि बुधवार से शुरू हो चुका हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापा, खोया, छेना और दूध के नमूने भरे
Rampur News: ट्रक से टकराया पिकअप, हेल्पर की मौत, घायल चालक को किया रेफर