Advertisment

Rampur News: 50 गुना हाउस और वाटर टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी, नगर पालिका गाजियाबाद की तर्ज पर वापस ले टैक्स

नगर पालिका के खिलाफ हाउस और वाटर टैक्स 50 गुना बढ़ाने पर व्यापारी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी मे हैं। दूसरे संगठन ने भी टैक्स तत्काल वापस लेने की मांग की है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

तिलक कालोनी में बैठक में बोलते व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भी हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का मुद्दा उछाला है। 50 गुना टैक्स बढ़ाने पर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा है कि गाजियाबाद की तर्ज पर रामपुर नगर पालिका बोर्ड आपातकालीन बैठक बुलाकर बढ़ाए गए टैक्स को तत्काल वापस ले। ऐसा नहीं करने पर संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।

उद्योग व्यापार  प्रतिनिधि मंडल कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी में रविवार को संगठन की बैठक में व्यापारियों व पदाधिकारी ने नगर पालिका के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और इस  पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पूरे नगर रामपुर में लगातार वर्ष 2019 से अब तक का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स 50 गुना लगभग बढ़ा दिया गया है। अंधाधुंध नोटिस जारी कर नगर पालिका परिषद जनता का उत्पीड़न कर रही है। नगर पालिका परिषद द्वारा बढ़ाया गया हाउस ट्रैक्स व वॉटर टैक्स समाप्त नहीं कराया गया है। जबकि व्यापार मंडल द्वारा लगातार आम जनता के ऊपर हो रहे जुल्म व अत्याचार को रोकने के लिए आवाज बुलंद की जा रही है। आम जनता व्यापारी समाज व नगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले उद्योगों व लघु उद्योगों पर भी भारी भरकम टैक्स वसूलने की तैयारी में है। जबकि रामपुर शहर अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अधिक पिछड़ा शहर है, यहां से रोजगार के अभाव में 40% जनता यहां से दूसरे प्रदेशों अन्य देशों में पलायन कर चुकी है। हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स के 50 गुना बढ़ने से पूरे शहर में त्राहि त्राहि  मच गई है। जनता में अब नगर पालिका परिषद की दहशत जनता के दिल में बैठ गई है। जबकि संज्ञान में आया है कि गाजियाबाद नगर निगम में जनप्रतिनिधियों के सभी के सहयोग से नगर निगम गाजियाबाद की बोर्ड की बैठक में टैक्स बढ़ाए जाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है।

 इस अवसर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लघु प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलशाद हुसैन, प्रदेश सचिव दिनेश कुमार रस्तोगी उर्फ दिन्ने भाई, मैराज हुसैन, शाहिद खुसरो, शाहिद भाई, गोपाल शर्मा, कन्हैया लाल पटवा, विजय सैनी, युसूफ अली ,मनजीत सिंह सिंपल, सरदार सतपाल टीटू, हंसराज अरोरा,  नवाब युसूफ अली, विशाल सैनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: व्यापारी नगर पालिका से खफा, बोले- जानकारी भी देना होगी, सुनवाई भी करना होगी, समाधान भी करना होगा इससे बचा नहीं जा सकता

Advertisment

Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का किया भ्रमण

Rampur News: आध्यात्मिक-कर्मकांडः भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या को जंगल से लाई गई कुशा पूरे साल काम आती है

Rampur News: अदम्य साहस, दृढ़संकल्प और देशभक्ति का प्रतीक थे गुलाब सिंह लोधी: प्रवक्तानंद

Rampur News: किला, पहाड़ी गेट के 24 घरों से पकड़ी बिजली चोरी

Rampur News: जनपद में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध, 1510.65 मी. टन यूरिया की एक और रैक मिली

Advertisment
Advertisment