Advertisment

Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति ने पसियापुरा गुरुद्वारे में कराया रक्तदान, 112 लोग बने महादानी

वीर खालसा सेवा समिति समाजसेवा के साथ रक्तदान कराने में भी बहुत आगे है। समिति ने पसियापुरा गुरुद्वारे में रक्तदान कराया। इस दौरान 112 लोगों ने अपना रक्तदान किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पसियापुरा गुरुद्वारा में रक्तदान करते महादानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से रविवार को बिलासपुर स्थित पसरियापुर गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर धन-धन बाबा दीप सिंह शाहिद जी को समर्पित और पहले गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित रहा। शिविर में बड़ी संख्या में 112 लोगों ने रक्तदान किया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा की समिति द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं जिसमें आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 102 लोगों ने रक्तदान किया भारी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया महिलाओं के द्वारा भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। रक्तदान महादान है औरइससे किसी की जान बचाई जा सकती है। वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा अब तक रामपुर की सबसे बड़ी संस्था है, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं। आगे भी जब भी ब्लड बैंक को रक्तदान की जरूरत होगी,.समिति के द्वारा तुरंत रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रामपुर जिले में समिति के द्वारा सभी ब्लॉकों में तहसीलों में गांव के अंदर रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुके हैं और लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है खून केबिना किसी की यही हमारी सोच यही हमारा कर्तव्य और यही हमारा संकल्प इस मौके के पर शहिद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा  पसियापुर कमेटी के द्वारा सराहनीय सहयोग रहा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने प्रबंधक कमेटी को सम्मानित किया। प्रबंधक कमेटी के द्वारा भी समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

 इस मौके पर अध्यक्ष निर्मल सिंह मनमीत सिंह कारणदीप सिंह एडवोकेट गुरजीत सिंह सेवा सिंह मनिंदर सिंह दविंदर सिंह मनप्रीत सिंह सरदार दलवार सिंह सुरेंद्र सिंह जोगिंदर सिंह प्रबंधक कमेटी के राम सिंह जी राजू जी शिवदेव सिंह सूरत सिंह इस मौके पर सभी खून वर्धमान ब्लड बैंक वी जोहर ब्लड बैंक को दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: 50 गुना हाउस और वाटर टैक्स के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी, नगर पालिका गाजियाबाद की तर्ज पर वापस ले टैक्स

Advertisment

Rampur News: व्यापारी नगर पालिका से खफा, बोले- जानकारी भी देना होगी, सुनवाई भी करना होगी, समाधान भी करना होगा इससे बचा नहीं जा सकता

Advertisment
Advertisment