/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/122-2025-09-25-16-42-44.jpeg)
स्वच्छता अभियान को रैली निकालतीं पालिका अध्यक्ष सना मामून। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून और ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने गांधी समाधी पर झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरुआत की, जिसमें नगर पालिका परिषद का पूरा स्टाफ शामिल हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने कहा कि स्वच्छता हमारी सबकी जिम्मेदारी है और शहर को साफ रखना उतना ही जरूरी है जितना अपने घर को साफ रखना।
डस्टबिन बदलने के निर्देश: उन्होंने सभी सफाई नायकों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में पुराने और गले डस्टबिन बदल दिए जाएं स्वच्छता अभियान यह अभियान देशभर में चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों, समुदायों और संस्थानों को जोड़ा जा रहा है यह अभियान 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है,
- इस मौके पर मुख्य सफाई खाध निरीक्षक दिलशाद हुसैन, नगर पालिका अध्यक्ष के स्टेनो अज़ीमुशान, जलकल के जे.ई मूलचंद पटेल, सफाई खाध निरीक्षक अविनाश कुमार, सफाई खाध निरीक्षक द्वारका नाथ, सफाई खाध निरीक्षक देवेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/21-2025-09-25-16-44-06.jpeg)
यह भी पढ़ें--
Rampur News: मिस्टनगंज में खाली पड़ी 1000 गज जमीन पर बनेंगे लोनिवि कर्मचारियों के लिए 20 आवास
Rampur News: आजम खां से आखिर क्यों दूरी बनाए रखे हैं रामपुर के सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी
Rampur News: खाद्य पदार्थों और कूटू आटे की जांच को चला अभियान, 12 नमूने प्रयोगशाला भेजे