Advertisment

Rampur News: मिस्टनगंज में खाली पड़ी 1000 गज जमीन पर बनेंगे लोनिवि कर्मचारियों के लिए 20 आवास

रामपुर शहर के मिस्टनगंज में लोक निर्माण विभाग की खाली पड़ी 1000 गज जमीन पर कर्मचारियों के लिए 20 आवास बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है।

author-image
Akhilesh Sharma
9324ddc2-628e-46f3-ba45-678a386360c4

मिस्टनगंज में खाली पड़ी लोनिवि की जमीन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर शहर के बीच मिस्टनगंज में लोक निर्माण विभाग की खाली पड़ी जमीन का उपयोग हो सकेगा।  लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की इस 1000 गज जमीन पर कर्मचारियों के लिए 20 क्वार्टर (आवास) बनेंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने एक करोड़ अस्सी लाख रुपए का प्रस्ताव बनकर शासन को भेजा है।
   शहर के मिस्टन गंज में खाली पड़ी जमीन लोक निर्माण विभाग की कर्मियों के लिए आवास बनेंगे। प्रांतीय खंड की ओर से एक करोड़ 80 लख रुपए का एस्टीमेट बनाकर विभाग के अधिकारियों ने शासन को भेज दिया है। अधिशासी अभियंता केवी सिंह ने बताया कि इस जगह पर क्वार्टर टाइप बनाए जाएंगे। यहां पर बीस आवास बनेंगे। कार्य योजना बनाकर शासन को भेज दी है। बता दें कि नवाब के समय की इस जगह पर पहले लोक निर्माण विभाग का कार्यालय था। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक भी इस स्थान पर रही। बाद में यह जमीन खाली पड़ी है। खाली पड़ी जगह का अब उपयोग होगा। सबसे अहम बात यह है कि बीच शहर में खाली पड़ी खंडहर नुमा इस जगह के कारण गंदगी बढ़ रही थी। वहीं यह स्थान असुरक्षित भी हो रहा था। आसपास के लोगों ने इस स्थान पर पार्किंग स्थल बनाने की मांग की थी। मल्टी स्टोरी पार्किंग की मांग भी उठी थी। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आजम खां से आखिर क्यों दूरी बनाए रखे हैं रामपुर के सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी

Rampur News: जिला अस्पताल में कहीं भी चिंगारी निकली या धुआं उड़ा तो बज उठेंगे साइरन, आज से शुरू होगा फायर अलार्म लगाने का काम

Rampur News: खाद्य पदार्थों और कूटू आटे की जांच को चला अभियान, 12 नमूने प्रयोगशाला भेजे

Advertisment

Rampur News: काशीराम के परिनिर्वाण दिवस में 9 अक्टूबर लखनऊ चलने की रणनीति बनाई, रामपुर में जुटे प्रदेश-मंडल प्रभारी

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ और शक्ति दरबार में छंदों पर झूमी महिलाएं, नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा

Advertisment
Advertisment