Advertisment

Rampur News: श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा, जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी शनिवार को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा प्रारम्भ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई। विशाल कलश यात्रा आयोजक श्रीराम सत्संग मंडल द्वारा संचालित करने वाले भक्तों ने किया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-25 at 6.14.09 PM

कलश यात्रा निकालते भक्त। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी शनिवार को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा प्रारम्भ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई। विशाल कलश यात्रा आयोजक श्रीराम सत्संग मंडल द्वारा संचालित करने वाले भक्तों ने किया। इस कथा महोत्सव की कलश यात्रा मंदिर मुनीश्वर दत्त से शुरू होकर राजद्वारे से हनुमान मंदिर चाह सोतियान मेन रोड से संकीर्तन करते हुए मिस्टन गंज चौराहे से कोसी मार्ग से अग्रवाल धर्मशाला में श्रीराम सत्संग मंडल में कलश स्थापित होकर संपन्न की गई। मार्गं में शंख और ढोल बाजे के साथ भजनों पर झूमे श्रद्धालु। पूरे मार्गं में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जगह जगह स्वागत करते हुए सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। 51 भक्त महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण किए हुए सिर पर मंगल कलश लेकर देव ऋषि पितरों को साथ लेकर इन कलशों में सभी देवों को स्थापित किया। गंगा जल धूप दीप नैवेद्य पुष्प अर्पित किए। पूंगी फल  पंच पल्लव से नारियल रखे हुए कलशों को महिलाएं साथ लेकर चल रही थीं। इस दौरान गोविन्द गुप्ता सीमा गुप्ता भागवत महापुराण पुस्तक और प्रधान कलश लेकर चल रहे थे। इस बीच प्रदीप कुमार अग्रवाल घी वाले, राम नाथ गुप्ता अनिल कुमार रस्तोगी, सुधीर वंसल, नीता शांति सरोज, रंजना, पूनम, इंदू, सीमा परिहार, उमा सुजाता, नरेश कुमार शर्मा, पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, आचार्य शुक्ल कथा व्यास संत आचार्य गोविंदाचार्य महाराज नैमिष से पधारे हैं।
यज्ञ मंडप में कलश स्थापना हुई और हनुमान चालीसा पाठ किया। भजन कीर्तन करते हुए समापन हुआ। आयोजक मंडल द्वारा बताया गया कि अमृत मयी कथा कल 26 अक्टूबर रविवार से प्रतिदिन दोनों समय होगी। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर होंगे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, पदयात्राएं भी निकलेंगीः जेपीएस राठौर

Rampur News:भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोले जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

Rampur News: ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक ट्राली में घुसी, मौत

Rampur News: 12 नवंबर को होगा 510 जोड़ों की विवाह, तैयारी में जुटे अधिकारी

Advertisment

Rampur News: विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, 27 अक्टूबर को होंगे रवाना

Advertisment
Advertisment