/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/12-2025-10-25-20-02-35.jpeg)
प्रेसवार्ता में जानकारी देते प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर।
रामपुर, वाइबीएन नेटवर्क। जनपद के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर (मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग) ने कहा है कि भारत को एक करने वाले महापुरुष जिनको हम लौह पुरुष कहते हैं। भाजपा ऐसे व्यक्तितत्व को आदर्श मानती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
उन्होंने रामपुर के संत शिरोमणि दास, गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दी। प्रभारी मंत्री जीपीएस राठौर ने कहा, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, माय भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है, इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सरदार पटेल जयंती पर यह कार्यक्रम होंगे
प्रभारी मंत्री ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को केंद्र सरकार ने सरदार@150 यूनिटी मार्च की शुरुआत की। यह भारत सरकार और माय भारत की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना की यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डिजिटल चरण की शुरुआत
6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ माई भारत पोर्टल पर किया। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम शामिल हैं। इस दौरान सरदार 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम के 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
अभियान के चरण
1. जिला स्तरीय पदयात्राएं (31) अक्टूबर 25 नवंबर 2025)
ए. हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 8-10 किमी लंबी पदयात्रा होंगी।
बी. पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपय, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, "गर्व से स्वदेशी" संकल्प भी दिलवाए जाएंगे।
सी. इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा।
डी. पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण होगा।
ए. राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्टेट कैबिनेट मंत्री, सांसद, स्थानीय प्रशासन, माय भारत और एनसीसी अधिकारी इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे।
2. राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर 6 दिसंबर 2025)
ए. 152 किमी की पदयात्रा करमसद् (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी।
बी. रास्ते के गाँवों में सामाजिक विकास कार्यक्रम होंगे, जिनमें माय भारत, एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और युवा लीडर भाग लेंगे।
सी. 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन पर विकसित भारत की प्रदर्शनी और भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा।
डी. हर शाम से सरदार गाथा होगी, जिसमें पटेल जी के जीवन और योगदान की कहानियाँ सुनाएँगे।
पंजीकरण कैसे करें
सभी पंजीकरण और गतिविधियां माय भारत पोर्टल एचटीटीपीएस://म्यभारत.गोव.इन/पेजेस/यूनिटी मार्च पर हो रही हैं। देशभर के युवाओं से आग्रह है कि वे इस ऐतिहासिक पहल में जुड़े और सक्रिय भागीदारी करें। प्रेस कांफ्रेंस में जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा, जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल, दीक्षा गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, संजय चौधरी, रविंद्र सिंह रवी, मोहन लोधी, महेंद्र सैनी, प्रदीप गुप्ता, विक्रम सिंह, संजय यादव, देवेंद्र चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल में प्लास्टर के नाम पर पैसे लिए जाने के मामले में सीएमओ ने भेजा नोटिस
Rampur News: ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक ट्राली में घुसी, मौत
Rampur News: 12 नवंबर को होगा 510 जोड़ों की विवाह, तैयारी में जुटे अधिकारी
Rampur News: विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, 27 अक्टूबर को होंगे रवाना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us