Advertisment

Rampur News: विकास भारती स्कूल में शिक्षकों ने कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

विकास भारती स्कूल में कारगिल विजय दिवस को गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्मिता गुप्ता एवं समस्त शिक्षकों ने एकत्रित होकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी के शिकारपुर स्थित विकास भारती स्कूल में कारगिल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद खड़े शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शनिवार को विकास भारती स्कूल में कारगिल विजय दिवस को गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या स्मिता गुप्ता एवं समस्त शिक्षकों ने एकत्रित होकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन से की गई, जिसके माध्यम से शहीदों के बलिदान को स्मरण किया गया। इसके पश्चात शिक्षकों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए और भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया।
प्रधानाचार्या स्मिता गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, कारगिल विजय दिवस हमें देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की वीरता और समर्पण की याद दिलाता है। हम सबका यह कर्तव्य है कि हम अपने कार्यों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में योगदान दें। इस मौके पर दलबीर सिंह आसरा विशाल, नाज विक्रम सौरभ माधुरी सौरभ उमेश प्रवीण कुमार अनिल अमन अनामिका अमिता ,फरीद, आदि शामिल रहे। 


यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: माउंट आबू में जुटेंगे देश-विदेश के शाही परिवार, नवेद मियां भी होंगे खास मेहमान

Rampur News: परचम कुसाई के साथ हजरत सैयद हाफिज शाह जमालउल्लाह का 238 साला उर्स शुरू, गुलपोशी और इत्र की खुश्बू से महकी दरगाह

Advertisment

Rampur News: लायंस क्लब रामपुर रायल के तीज महोत्सव में सीमा अरोड़ा बनीं मिस तीज

Rampur News: बदहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन

Rampur News: कारगिल शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बलिदानियों का किया गुणगान

Rampur News: 29 मुहर्रम को अलम मुबारक का जुलूस बरामद, अजादारों ने छुरियों का मातम कर खुद को लहूलुहान किया

Advertisment
Advertisment