/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/1234-2025-09-08-18-25-23.jpeg)
मुस्लिम फेडरेशन की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन की बैठक बाबर ख़ान राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास मोहल्ला घेर मियां ख़ान डिग्री कॉलेज रोड पर हुई। जिसका संचालन असलम ख़ान पूर्व ज़िला अध्यक्ष ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर ख़ान ने कहा कि बरसात के मौसम में ज़िला रामपुर के शहर में नालों की पूरी तरह से सफ़ाई ना होने के कारण बहुत जगह पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे अधिकतर जगहों पर मकानों और दुकानों में पानी भर जाने के कारण रामपुर वासियो की आर्थिक हानि हो चुकी है।जिसकी भरपाई करने के लिए कोई ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
ख़ान शोएब यूनुस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा नगर पालिका रामपुर लगातार शहर के गरीब और बेसहारा लोगों को सरकार की ओर से मदद करने की जगह उनपर हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का बोझ डालती जा रही है, जिसके कारण शहर रामपुर की आवाम में आक्रोश बड़ रहा है। लगातार जगह जगह दुकानदारों की दुकानें तोड़ कर शहर को बेरोज़गारी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। रामपुर शहर की आवाम इस वक्त दोहरी मार झेल रही है। एक तो रोज़गार नहीं और दूसरा जिनके पास रोज़गार है उनपर हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का अनावश्यक बोझ डाल कर उनकी कमर तोड़ी जा रही है। इस महंगाई के दौर में किस तरह अवाम अपने बच्चों को शिक्षित करे यह एक ऐसा सवाल खड़ा हो चुका है, जिसका जवाब किसी भी सरकारी मशीन के पास नहीं है। पुराने वक्त में सरकारें आवाम की मदद के लिए काम करती थीं और आज ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे आवाम से सरकार को पालने का काम कराया जा रहा हो।
हाजी ज़मीर अहमद रज़वी एडवोकेट राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव ने कहा कि शहर रामपुर के राजकीय हामिद इंटर कॉलेज की बिल्डिंग की हालत बहुत खस्ताहाल हो चुकी है और वहा पर पेड़ भी गिरे पड़े हैं जिसकी तरफ़ किसी का भी ध्यान नहीं है। कॉलेज में बच्चों को बहुत पीड़ा झेलना पड़ रही है। अर्शी ख़ान प्रदेश महासचिव ने बताया कि हमारी फेडरेशन से उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महासचिव ने बाज़पुर में मुस्लिम मसाइल पर चर्चा करने हेतु एक जलसा 21 सितंबर बरोज़ इतवार को रखा है और सभी फेडरेशन के साथियों को उस जलसे में दावत मिली है, सभी साथी जलसे में अपनी हाज़री ज़रूर देंगे। मीटिंग में आरिज़ ख़ान, बाबू ख़ान सदर, राहत जान ख़ान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर में औषधि विभाग ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की नशीली दवायें सीज