/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/220b5545-637a-46c8-be4e-1aa044376e1c-2025-08-16-16-30-27.jpeg)
पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक के परिजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना भोट क्षेत्र के गांव अहमद नगर तराना के मजदूर की मछली पकड़ने गए मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया हैं।
मालूम हो कि धर्म सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र मिटई लाल निवासी अहमद नगर तराना जो कि गांव के लोगों के साथ मछली पकड़ने गए थे। कि इसी बीच जाल बिछाते समय तालाब में डूब गए। ये देख स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फ़नन में गोताखोरों को बुलाया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक के दो बच्चे हैं जिसमें एक लड़की और एक लड़का हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहर में व्यापारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Rampur News: मदरसा जामिया हमीदिया अज़हर उल उलूम में जश्न ए आज़ादी मनाया
Rampur News: शिव शक्ति सेना ने निकाली तिरंगा यात्रा