Advertisment

Rampur News: नहीं थम रहा लाइनलॉस शहर में 23% हो रही बिजली चोरी

बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर में लाइन लॉस घटने के बजाय बढ़ रहा है। यह स्थिति तब है की तब उच्च अधिकारियों ने कड़े निर्देश दे रखे हैं कि लाइन लॉस पर रोक और राजस्व मे वृद्धि की जाए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बिजली चेकिंग करती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर में लाइन लॉस घटने के बजाय बढ़ रहा है। यह स्थिति जबकि है की बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दे रखे हैं कि लाइन लॉस पर रोक और राजस्व मे वृद्धि की जाए। लेकिन इसके बाद भी चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 
     मंगलवार की रात शहर के रजा, पहाड़ी गेट बिजली घर क्षेत्र के मोहल्ले में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें रजा क्षेत्र में सात, पहाड़ी गेट क्षेत्र में 12 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा ने बताया कि लाइन लॉस पर रोक लगाए जाने के लिए बराबर अभियान चलाई जा रहे हैं। शहर में इस समय 23% बिजली चोरी हो रही है। जबकि विभाग का नियम है कि इसको 3% कराना है। चोरी पर रोक लगाई जाने के लिए शहरी क्षेत्र में टीमों का गठन किया गया है जो की दिन और रात में चेकिंग करके चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: 3.46 लाख बच्चों को मापअप राउंड में खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल गोली

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लूः एक और पोल्ट्री फार्म से लिया सेंपल, बचाओ को 2000 पीपीई किट मंगाई, 15000 मुर्गियों जमीन में दबाया

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने चिकन कारोबार पर 21 दिन तक लगाई पाबंदी, विशेष सतर्कता के निर्देश

Rampur News: डीएम का फरमान जारी होते ही दुकानों को बंद कराने को उतरी टीम, चिकन कारोबारी बोले-भुखमरी के कगार पर हम

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment
Advertisment