/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/122-2025-09-21-17-55-04.jpeg)
सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में प्रदर्शनी देखते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर की ऐतिहासिक सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर लाइब्रेरी के कॉन्फ्रेंस हाल में प्राचीन पांडुलिपियों एवम् पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर के प्रमुख समाजी व्यक्तित्व द न्यू अर्बन कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सलामत अली खां गुड्डू ने फीता काट कर किया।
इस प्राचीन पांडुलिपियों, समाचार पत्रों एवं पुस्तकों की प्रदर्शनी में लाइब्रेरी के संग्रह में शामिल कुरआन पाक के विभिन्न अनमोल नुस्खों के साथ ही मसनवी मौलाना रोम, शरहे अबुल फ़ज़ल फरहांग बहार दानिश , शरहे गुलिस्तान सादी, शरहे क़साईद बदर, शरहे सिकंदर नामा, फखरे अल मुतल्लेमीन, तारीख बगावत हिंद, अनवार सहेली, शजरा नवाबीन रामपुर, तज़्करा कामीलाने रामपुर के अतिरिक्त अल ब्लाग, हमदर्द, दबदबा सिकन्दरी, कॉमरेड, कंदील, नाजिम आदि समाचार पत्रों की फाइलें मौजूद रहीं।
ये प्रदर्शनी प्रात 11बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/98-2025-09-21-17-56-00.jpeg)
इस अवसर पर सचिव लाइब्रेरी डॉ अदनान जियाई, मौलाना मोहम्मद असलम जावेद क़ासमी, डॉक्टर शायर उल्ला खां, ख़लील अहमद खां, डॉक्टर सैयद अनवार उल हसन, डॉक्टर मेहंदी हसन, ज़ीशान मोहम्मद खां मुराद, असरार हसन खां, अदनान नाजिम, अतीक जीलानी, जफर सूखनेन, नासिर खां अलीग, रिजवान अहमद सिद्दीकी, खलीक निशा, फ़हीमा बी, फारुख नईम, जुबैर शाह खां, सैयद अकरम मियां, सायम अली खां, लाइब्रेरियन मजहर मोइन खान, शहजादा रिजवान खान , इरफान उर रहमान खान, इशरत अली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामलीला महोत्सव का छठा दिन, अहिल्या उद्धार से गौरी पूजा का मंचन
Rampur News: ओबीसी कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष दामोदर सिंह गंगवार और शहर अध्यक्ष शाहिद एडवोकेट बने