/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/112-2025-07-19-20-14-30.jpeg)
प्रदर्शन करते कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तर प्रदेश शाखा के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल से विद्युत पेंशनर्स एवं कर्मचारियों के आवासों पर मीटर स्थापित करने एवं पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति में होने वाली कठिनाइयों के संबंध में वार्ता की गई।
अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति में बाधा उत्पन्न नहीं होगी। साथ ही पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना।उनका शांति पूर्वक निस्तारण का आश्वासन दिया गया। कि भविष्य में पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान नियमानुसार समय से निस्तारण किया जाएगा। वार्ता करने वालों में देवेश चतुर्वेदी, एकीक उद्दीन, मोहम्मद अली, हामिद राजा, सज्जन खान, छत्रपाल, हबीबुर रहमान, शहादत अली, मंजूर आलम, आर के, बंसल आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कांवड़ जत्था मोबाइल एप की सहायता से लोकेशन पता कर निकलवाई गयी फंसी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली