/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/123-2025-09-27-20-41-47.jpeg)
मां-बेटी मेले में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उच्च प्राथमिक विद्यालय सींगनखेड़ा ब्लॉक सैदनगर में शनिवार को मां बेटी मेले का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। स्कूल में मां बेटी मेला लगाने का उद्देश्य ‘एडोलसेंट गर्ल प्रोग्राम’ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दे पर अभिभावकों एवं जन समुदाय को जागरूक करना है। विद्यालय में गठित मीना मंच के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व मीना मंच की सुगम कर्ता और पावर एंजिल सिमरा द्वारा किया गया।गणित विज्ञान की अध्यापिका प्रतिभा ने विज्ञान और गणित की जटिल अवधारणाओं और पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए विज्ञान और गणित पर आधारित मजेदार ट्रिक्स का प्रस्तुतीकरण बच्चों द्वारा कराया।
अध्यापिका कमला कुमारी द्वारा कबाड़ से जुगाड़ स्टॉल लगाया जिसमें बच्चों द्वारा अपने परिवेश से इकट्ठे किए गए कबाड़ के माध्यम से टीएलएम, साज सज्जा एवं जीवन उपयोगी वस्तुओं और कलाकृतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। अध्यापिका सारिया सैयद द्वारा मीना पर आधारित फिल्म ‘मुझे स्कूल अच्छा लगता है’ का प्रदर्शन कराया गया जिसमें सामाजिक मुद्दे जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सशक्तिकरण का प्रस्तुतीकरण किया गया। जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छ परिवेश, पानी का संरक्षण , कचरे का सुरक्षित निपटान, ग्रीन विद्यालय विजन जैसे विविध मुद्दों पर विकास गुप्ता के नेतृत्व में बच्चों द्वारा स्टाल लगाया, महावारी स्वच्छता प्रबंधन, बाल अखबार कॉमिक बुक प्रदर्शन आदि से संबंधित स्टॉल महनाज शकील और सेल्फ डिफेंस एवं महिला सशक्तिकरण को जागरूक करने के लिए नीता रानी द्वारा स्टाल लगाया गया । प्रधान अध्यापक हरिराम दिवाकर द्वारा अभिभावकों से संवाद कर बालिकाओं एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1098, 112,1076 मुख्यमंत्री सहायता कोष की जानकारी दी गई। एसआरजी सरफराज अहमद द्वारा अभिभावकों को कार्यक्रम के उद्देश्य जैसे बालिकाओं में आत्म सम्मान , स्वस्थ शरीर की छवि ,आत्मविश्वास को बढ़ावा देना, एवं मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास हेतु बच्चों को प्रेरित करने की सीख दी। अनीसा लतीफ ने बताया कि शिक्षा से बालिकाएं ज्ञान प्राप्त करती हैं, आत्मनिर्भर बनती हैं और समाज में अपनी भूमिका मजबूती से निभा सकती हैं। मीना मंच की नोडल शबीना मंसूरी ने कहा कि बालिकाओं को अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण संबंधी निर्णय लेने में सक्षम बनाएं और बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण से ही वास्तविक प्रगति संभव है। जनसमुदाय के सहयोग से मेले का सफल आयोजन कियागया। प्रतिभागी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो
Rampur News: रालोद ने चलाया सदस्यता अभियान, नौगांवा में दर्जनों लोग पार्टी से जुड़े
Rampur News: रालोद ने चलाया सदस्यता अभियान, नौगांवा में दर्जनों लोग पार्टी से जुड़े
Top Headlines LIVE निर्वाचन आयोग चार और पांच अक्टूबर को बिहार चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा
Rampur Breaking News: 1 लाख के ईनामी गो तस्कर जुबेर को एसटीएफ रामपुर में किया ढेर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)