/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/Z8JOiSEtbFCYIeIaXXxl.jpeg)
मुस्लिम फेडरेशन की बैठक में बोलते अध्यक्ष बाबर खान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर वाईबीएन संवाददाता
ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान ने कहा कि पूरे जनपद में शनिवार को ईद उल अज़हा का पर्व मनाया जाएगा इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि ईद पर लोगो को पेयजल, विधुत आपूर्ती निर्बाध रूप से दी जाए। साथ ही शहर नगर पालिका को चाहिए कि मस्जिदों के बाहर चूना डलवाया जाए।
राष्ट्रीय महा सचिव ज़मीर रिज़वी एडवोकेट ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का चाहिए कि वो जानवरो को पुलिस या कोई असमाजिक तत्व ना रोक। मंगलवार को शहर के मोहल्ला घेर मियां खा मे ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन मे बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खान शोएब यूनुस, असलम खान, बाबू खान सदर, जुनैद कुरैशी, बाबू अली खान, इकबाल खान, अर्शी खा और फैजान खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं
रामपुर न्यूजः सांसद ने हाजी लोगों से दिल्ली एयरपोर्ट पर की मुलाकात, दी मुबारकबाद
रामपुर न्यूजः कांग्रेस ने दबाया भारत का गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों का योगदान: हरीश