/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/AeuKglMYKy5mE9GflKDe.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता
अधिवक्ता के साथ टोल प्लाजा पर अभद्र व्यवहार को लेकर आज सभी वकील कार्य से विरत रहेंगे। बल्कि टोल प्लाजा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
गुरुवार को बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि मनिंदर सिंह अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि 28 मई को अपने घर से कचहरी में वकालत करने के लिए आ रहे थे। तो इसी बीच टोल के कुछ कर्मियों ने उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान मौके पर काफी देर तक धक्का मुक्की भी हुई इस बात की शिकायत अधिवक्ता ने भोट पुलिस से की। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इससे अधिवक्ताओं में काफी रोष उत्पन्न है। इसी को लेकर सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहकर विरोध जाएंगे इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में 12 बेड का वार्ड आरक्षित
Rampur News: बिजली विभाग की टीम ने 12 घरों से पकड़ी चोरी
Rampur News: जिले की अर्थव्यवस्था सुधारने को 31 सदस्यीय ओटीडी सेल का गठन