/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/23-2025-08-28-19-20-55.jpeg)
माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद महारानी महिमा कुमारी और विधायक महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता, शांति और शाही गरिमा के समृद्ध समागम में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिसा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के प्रमुख राजपरिवारों ने भाग लिया।
शाही विरासत और स्वर्णिम भविष्य पर आधारित इस भव्य कार्यक्रम में रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां समेत 35 से अधिक पूर्व शासकों के वंशज शामिल हुए। रॉयल फैमिली स्पिरिचुअल रिट्रीट कार्यक्रम भारतीय शाही परिवारों के प्रतिभागियों के लिए अपनी अंतर्निहित संप्रभुता को फिर से खोजने का अवसर साबित हुआ।
पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि कार्यक्रम में महारानी महिमा कुमारी, महाराणा विश्वराज सिंह, महाराजा गज सिंह, महारानी हेमलता राजे, महाराजा सवई पदमानाभ सिंह, महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजा विश्ववर्धन सिंह, महारानी मयूरक्षी सिंह, महाराजा ऐश्वर्या चंद कटोच, युवराज अम्बिकेश्वर सिंह, महाराजा टीएस सिंह देव, नवाब रौनक यार खां, राजा आदित्य लक्ष्मण राव, महाराजा एएस जूदेव, महाराजा रिद्धिराज सिंह, महारानी प्रीती सिंह और राजा रघुराज सिंह शामिल हुए।
काशिफ खां ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में महारानी दिव्या सिंह, युवराज अनिरुद्ध सिंह, महारानी मीनाक्षी देवी, महारानी कल्याणी गजपति, महाराजा जयप्रताप सिंह, महारानी तनवीर चौहान, रानी रत्ना कुमारी, महारानी मालाराजयलक्ष्मी शाह, महाराज देवत सिंह, युवराज इन्द्रेश्वर सिंह, क्राउन प्रिंस मानवेन्द्र सिंह, प्रिंसेस अक्षयराजे गायकवाड, कुंवर आरपीएन सिंह, जयकुमार रावल, कुंवर पार्थ सिंह जूदेव और रानी कुंजना सिंह भी शामिल हुईं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News:कार में आग लगने से युवक की दर्दनाक मौत, मची अफरा तफरी
Rampur News: सीडीओ ने चयनित जनपद की 28 मुख्य सेविकाओं को बांटे नियुक्ति पत्र