Advertisment

Rampur News:कार में आग लगने से युवक की दर्दनाक मौत, मची अफरा तफरी

शहर कोतवाली क्षेत्र के चादर वाले बाग में खड़ी कार में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी और युवक की मौत हो गई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

दीवार से टकराकर आग से धू-धूकर जलती कार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर कोतवाली क्षेत्र के चादर वाले बाग में खड़ी कार में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी और युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच हुआ हैं। आग लगने की सूचना मिलने  फायर ब्रिगेड ने भीषण आग को बुझाया।

बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे गर्व रस्तोगी पुत्र राजकुमार रस्तोगी निवासी कैथ वाली मस्जिद, थाना कोतवाली के साथ उसके मामा का लड़का अभिषेक रस्तोगी पुत्र मनोज रस्तोगी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बधाईपुरा रुद्रपुर थाना उधम सिंह नगर उत्तराखंड मोहल्ला चादर वाला बाग में पार्किंग में खड़ी अपनी गाड़ी होंडा सिटी को निकालने के लिए मोटरसाइकिल से आए थे। जब पार्किंग के अंदर गर्व रस्तोगी अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर रहे थे। उसी समय अभिषेक ने होंडा सिटी को चलाकर पार्किंग की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। अभिषेक गाड़ी चलाना नहीं जानता था। दीवार में टक्कर होने से अभिषेक के गंभीर चोट आई थी। जिनको तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर गाड़ी में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जिला गंगा योजना से पांच वर्ष का प्लान तैयार, 30 एमएलडी के एसटीपी बनेंगे, 30 ड्रेन का टेपिंग बनेगा, होगी तालाबों की खोदाई

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में समागम के अंतिम दिन सजा कीर्तन दरबार, सबद-कीर्तन से संगत निहाल

Rampur News: सीडीओ ने चयनित जनपद की 28 मुख्य सेविकाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

Rampur News: योग नगरी ऋषिकेश की रामलीला में रामपुर के हिमांशु बनेंगे श्रीराम, शाहजहांपुर की शिवानी बनेंगी सीता

Rampur News: रामपुर जामा मस्जिद के 65 साल इमाम रहे मुफ्ती महबूब अली का अमेरिका में इंतकाल, पूरा जिला गमजदा

Advertisment
Advertisment