/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/11111-2025-07-22-19-26-33.jpeg)
मृतक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर के मोहल्ला वार्ड नंबर पांच में बिजली बोर्ड में पंखे का पिलक लगाते समय वृद्ध को करंट लग गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया है।
नगर के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला चाउपुरा कुंदनपुर मार्ग स्थित रामकिशोर उम्र 60 वर्ष दोपहर में लगभग 2 बजे गर्मी महसूस कर रहे थे कि उन्होंने पंखे का पिलक बोर्ड में जैसे ही लगाने की कोशिश की उन्हें तेजी से करंट लग गया और वह नीचे गिर गए करंट लगता ही परिवार में चीख पुकार मच गई और परिजन अस्पताल ले जाने लगे इसी दौरान कस्बे में ही उनकी मौत हो गई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)