Advertisment

Rampur News: पंखे का प्लग लगाते समय करंट से वृद्ध की मौत

मसवासी के मोहल्ला वार्ड नंबर पांच में बिजली बोर्ड में पंखे का पिलक लगाते समय वृद्ध को करंट लग गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मृतक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर के मोहल्ला वार्ड नंबर पांच में बिजली बोर्ड में पंखे का पिलक लगाते समय वृद्ध को करंट लग गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया है।

नगर के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला चाउपुरा कुंदनपुर मार्ग स्थित रामकिशोर उम्र 60 वर्ष दोपहर में लगभग 2 बजे गर्मी महसूस कर रहे थे कि उन्होंने पंखे का पिलक बोर्ड में जैसे ही लगाने की कोशिश की उन्हें तेजी से करंट लग गया और वह नीचे गिर गए करंट लगता ही परिवार में चीख पुकार मच गई और परिजन अस्पताल ले जाने लगे इसी दौरान कस्बे में ही उनकी मौत हो गई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: मंसूरपुर में प्लाटिंग पर चली आरडीए की जेसीबी, ध्वस्तीकरण

Rampur News: दो अगस्त को रामपुर आएंगीं बिजली निगम की एमडी ईशा दुहन

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद खुद ही दुकानें तोड़ने लगे लोग, भारी नुकसान से भयभीत

Advertisment
Advertisment