Advertisment

Rampur News: मंसूरपुर में प्लाटिंग पर चली आरडीए की जेसीबी, ध्वस्तीकरण

तहसील सदर के गांव मंसूरपुर में अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग पर रामपुर विकास प्राधिकरण की जेसीबी चली। विभागीय टीम ने उक्त स्थान पर हो रहे प्लाटिंग को ध्वस्त कराया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नई कोलीनियां ध्वस्त करती जेसीबी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। तहसील सदर के गांव मंसूरपुर में अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग पर रामपुर विकास प्राधिकरण की जेसीबी चली। विभागीय टीम ने उक्त स्थान पर हो रहे प्लाटिंग को ध्वस्त कराया।

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर रामपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिसोदिया के नेतृत्व में शब्बीर, यासीन, सफदर, साबिर गाटा संख्या 215, 16 गांव मंसूरपुर में लगभग 13240 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध तरीके से विकास के लिए 3.70 मी, 6. 90 मीटर क्षेत्रफल में ऑफिस एवं एक फिट की ऊंचाई तक चेन्नई कर सड़कों के चिनांकन का कार्य किया जि रहा था। इस मामले में विभाग की ओर से सुनवाई के लिए तिथि भी तय की थी। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की गयी। उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद विभाग की ओर से अनुस्मारक जारी किया गया। और अनुस्मारक का जवाब नहीं देने के मामले में मंगलवार को रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से मंसूरपुर में हो रही प्लाटिंग को तोड़ दिया। इस दौरान अवर अभियंता रवि शंकर, जगदीश पाल सिंह और थाना सिविल लाइंस पुलिस मोजूद रही‌।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: अजीतपुर में टीम ने सात घरों से पकडी बिजली चोरी, मची खलबली

Rampur News: दो अगस्त को रामपुर आएंगीं बिजली निगम की एमडी ईशा दुहन

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद खुद ही दुकानें तोड़ने लगे लोग, भारी नुकसान से भयभीत

Advertisment

Advertisment
Advertisment