/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/124-2025-09-08-20-16-16.jpeg)
जिला कार्यालय पर बैठक लेते जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि पंचायत चुनाव भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, जनविश्वास और संगठन की ताकत का प्रतिबिंब होंगे। ऐसे में हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता का यह लक्ष्य होना चाहिए कि वह गांव-गांव जाकर यह देखे कि सरकार की योजनाएं पात्रों तक पहुंच रही हैं अथवा नहीं। यदि कहीं कोई कमी है, तो उसे दूर कराएंगे।
राम विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने बूथों पर अभी से ही गहराई से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में जो योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं, जैसे कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वरोजगार योजनाएं और किसान सम्मान निधि इन सभी योजनाओं का लाभ आज गांव-गांव तक पहुंच रहा है। पंचायत चुनाव में इन्हीं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि वार्ड स्तर पर संवाद, चौपाल, प्रचार अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी, ताकि पार्टी कार्यकर्ता सीधे ग्रामीण जनता से जुड़कर उन्हें सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दे सकें। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है, यह पार्टी की नीतियों और जनसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की परीक्षा है। हमें बूथ स्तर तक मजबूत संगठनात्मक ढांचा खड़ा करना है और विपक्ष के भ्रम फैलाने वाले एजेंडे को विकास की सच्चाई से जवाब देना है। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, संजय चौधरी, अर्जुन रस्तोगी, रवि रूहेला, राहुल गुप्ता, अजीत गौतम, अजय सैनी, जगवीर सिंह, पुष्कर राणा, हरिओम मौर्य, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: फार्मर रजिस्ट्री में छूटे किसानों का अभियान चलाकर करायें पंजीकरण: जिलाधिकारी
Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित