/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/screenshot-214-2025-07-30-13-48-51.png)
बैंक आफ इंडिया की शाखा में आग पर काबू पाते सुरक्षा गार्ड। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शाहबाद गेट के पास स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में सुबह सुबह आग की लपटें छूटने लगीं। जैसे ही आग और धुआं दिखा ग्राहकों में भगदड़ मच गई। तत्काल ही सुरक्षा गार्ड ने अग्निशमन यत्र का उपयोग किया इससे कुछ ही देर में राहत मिल गई। आग की लपटों से साइरन बजने लगे इससे भी दहशत फैल गई। आसपास के लोग बैंक शाखा के पास जुट गए।
बैंक आफ इंडिया की शाखा शाहबाद गेट के पास स्थित है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे शाखा खुली। साफ सफाई के बाद सभी कर्मचारी आ गए और फिर काम शुरू हो गया। ग्राहकों की भीड़ भी लग गई। कुछ देर में ही शार्ट सर्किट हुआ और धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। आग की लपटें देखकर और साइरन घनघनाने के बाद दहशत फैल गई। बैंक शाखा में फंसे ग्राहक बाहर भागने लगे स्टाफ भी भागने लगा। अफरा तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग भी साइरन की आवाज पर जुट गए। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना की गई। लेकिन सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल आग अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया और आग को काबू किया। यह नजारा सभी लोग देख रहे थे। सुरक्षा गार्ड की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/screenshot-216-2025-07-30-13-53-02.png)