/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/124-2025-07-18-19-48-48.jpeg)
एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की शुरूआत शपथ ग्रहण करके करते हुए फार्मा ट्रेडर्स। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जिले में युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत के लिए शहर के मंथन रेस्टोरेंट पर मंडल के ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी अरविंद गुप्ता संभल के जिला औषधि निरीक्षक, जयंत कुमार, औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार के साथ जिला क्षय विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए फॉर्म ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और दवा विक्रेता उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने-अपने विचार के सभा में रखें। जिनके विचारों और प्रश्नों के संतोष जनक उत्तर जिला औषधि निरीक्षक और अरविंद गुप्ता द्वारा दिए। कार्यक्रम का संचालन रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर लाइसेंसिंग अथॉरिटी अमित गुप्ता ने सभी दवा कारोबारी को संबोधित करते हुए कहा कि वह ड्रग एक्ट के अनुसार के साथ अपने व्यापार का संचालन करें। इस अवसर पर शेड्यूल h1 का रजिस्टर भी सभी कारोबारी को बचत किया गया। इसके बारे में जिला औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने विस्तार से सबको बताया साथ ही साथ एक युद्ध मनुष्य के विरुद्ध कार्यक्रम में सभी को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर फवाद शमसी, महामंत्री मोहम्मद आजम खान, सर्वेश सक्सेना, पंकज, राजकुमार सेठी, नवीन गुप्ता, राकेश सेठी, महेश मौर्या, बाकर फरीद, दीपक बंसल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर 200 से ज्यादा दवा कारोबारी को ऑनलाइन शपथ दिलाई गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/1232-2025-07-18-19-49-56.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दो घंटे बंद रहेगी नवाब गेट इलाके की बिजली
Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही निलंबित
Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना
Rampur News: औचक निरीक्षण को पहुंची बीएसए व्यवस्था सही मिलने से खुश, शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित