/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/787-2025-10-16-22-03-11.jpeg)
पक्षी विहार के पास पलटी कार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थानागंज क्षेत्र के पक्षी विहार के चौराहे पर तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर पलट गई। और कर का अगला हिस्सा पक्षी विहार की दीवार से जा टकराया। यह देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कर में सवार तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
गुरुवार की रात करीब 8:00 सीएनजी कार में सवार तीन लोग पक्षी विहार कस्तूरबा गांधी से मोरी गेट की ओर जा रहे थे। कार की स्पीड काफी तेज थी। जिससे पक्षी विहार के सामने बने डिवाइडर से टकरा गई। कार पलटने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने आनन फानन में कार में लगी आग को कडी मशक्कत से बुझाया। यह देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जुटना शुरू हो गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/44-2025-10-16-22-03-52.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आठ दिन बाद पूर्ण रूप से खुला हाईवे
Rampur News: खाद्य पदार्थ की दुकानों पर छापा, खोया, छेना और दूध के नमूने भरे
Rampur News: ट्रक से टकराया पिकअप, हेल्पर की मौत, घायल चालक को किया रेफर