Advertisment

Rampur News: उत्तर प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रामपुर का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ में आयोजित चतुर्थ उत्तर प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रामपुर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ा स्टेडियम में 23 से 24 अगस्त तक किया गया था।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शानदार सफलता के बाद कोच के साथ बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर स्थित साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सब जूनियर वर्ग में लखनऊ में आयोजित चतुर्थ उत्तर प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ा स्टेडियम में 23 से 24 अगस्त तक किया गया था।

रामपुर
विजेता बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने सब जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा 6 के छात्र विनय कुमार ने गोल्ड मेडल, कक्षा आठ की छात्रा रोहिणी ने गोल्ड मेडल, विवेक ने सिल्वर मेडल, आफिया और कुलदीप ने ब्रान्ज मेडल प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र विनय और छात्रा रोहिणी को नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जो आसाम में खेला जाएगा। ये सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में इनके कोच जितेन्द्र सिंह एवं रामपुर किक बॉक्सिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी प्रेम सिंह के निर्देशन में लखनऊ में हुई चैंपियनशिप में खेले। नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुने गए छात्र – छात्रा को उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से किकबॉक्सिंग किट प्रदान की जाएगी।
इन छात्र-छात्राएं के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांश सक्सेना एवं उपप्रधानाचार्य पंकज कुमार ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। तथा नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, अतिथियों को किया सम्मानित

Rampur News: हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का राज्यमंत्री औलख ने किया विमोचन

Rampur News: मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में आशीष यादव को मिला प्रथम स्थान

Rampur News: जिला अस्पताल के सीएमएस हटाए, बागपत से आ रहे डा ब्रजेश चंद्रा संभालेंगे चार्ज

Rampur News: शिक्षिक मनीषा को इंसाफ दिलाने की मांग, निकाला कैंडल मार्च

Advertisment
Advertisment