Advertisment

Rampur News: अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में रालोद ने दिखाई संगठनात्मक ताकत

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बिलासपुर तहसील के नवीन मंडी स्थल पर अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान भव्य और अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन जिले में रालोद की सामाजिक पकड़ और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बन गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रालोद के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बिलासपुर तहसील के नवीन मंडी स्थल पर अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सदस्यता अभियान भव्य और अनुशासित ढंग से सम्पन्न हुआ। यह आयोजन जिले में रालोद की सामाजिक पकड़ और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बन गया।

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दिलनवाज़ खान, जम्मू-कश्मीर प्रभारी विनय प्रधान और संगठन महासचिव दिलप्रीत कोहली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रालोद सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो किसान, मज़दूर, नौजवान और अल्पसंख्यकों के हक में हमेशा खड़ा रहा है। कार्यक्रम का संयोजन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष फ़ायज़ हसन गुड्डू, प्रदेश महासचिव उस्मान बब्लू और समस्त जिला संगठन ने किया। अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने की, जबकि संचालन महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष शशिबाला ने किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और नए कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सदस्यता ग्रहण की। वक्ताओं ने सामाजिक न्याय, भाईचारे और संविधान की मूल भावना को बचाने पर ज़ोर दिया और कहा कि आने वाले चुनावों में पार्टी हर बूथ पर मजबूती से मौजूद रहेगी।

रामपुर
रालोद के अल्पसंख्यक सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सदस्यता अभियान को प्रत्येक गाँव, वार्ड और तहसील स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए फ़ायज़ हसन गुड्डू, उस्मान बब्लू और उनकी टीम को मंच से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रिजवान, गुलवेज, मुस्तकीम, फुरकान अली, मंजू खान, फिरोज आलम, तराना, निगार, नाजिया, गुड़िया, कलावती, इदरीश अंसारी, मुनाजिर हुसैन, महफूज खान, जहीर अहमद, जुबेर अहमद, हाजी मोहम्मद हसन, मोहसिन नाना, अथर अली, अबरार, इब्ने हसन, मोहम्मद अयान, मोहम्मद फरहान, नावेद अली पाशा, आदिल पाशा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती महबूब अली ने सौंपी जिम्मेदारी- मौलवी नासिर बने शहर इमाम, मौलवी मआरिफ़ुल्लाह उप मुफ़्ती

Advertisment

Rampur News: नगर पालिका में गरजे व्यापारी बोले- टैक्स देने से इनकार नहीं, गलत तरीका स्वीकार नहीं

Rampur Breaking News: टांडा में हादसा, अतिक्रमण में ध्वस्त होने के भय से दुकान तोड़ रहे लोगों पर लेंटर गिरा, दो लोग दबे, एक को लगा करंट

Rampur News: टांडा के अतिक्रमण मामले में कमिश्नर से मिला आश्वासन, पहले दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारी, तब चलेगा बुलडोजर

Advertisment

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण हटने के भय से दुकान का बोर्ड उतार रहा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment