/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/98-2025-08-20-23-29-11.jpeg)
स्काउट गाइड शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को किया सम्मानित। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप के तृतीय दिवस की शुरुआत पुनः बच्चों को ध्वज शिष्टाचार करा कर की गई। शिविर में बेहतर कार्य करने वाले बच्चे पुरस्कृत किए गए।
प्रशिक्षक गुरप्रीत सिंह, कुशल राणा,ज्योति खुराना एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर नितिन राजपूत के द्वारा बच्चों को टेंट पिचिंग करने के लिए समस्त सामान का उपयोग के लिए दिशा निर्देश दिए गए। सभी बच्चों के द्वारा तीन टोलिया बनाई गईं। जिसमें प्रथम टोली का नाम कल्पना चावला टोली, द्वितीय टोली रानी लक्ष्मीबाई टोली, एवं स्काउट दल की तृतीय टोली जिसका नाम सरदार भगत सिंह रखा गया। समस्त टोलियो के टोली लीडर व सहायक टोली लीडर को नियुक्त किया गया। प्रशिक्षकों की देख-देख में बच्चों से टेंट पिचिंग का कार्य कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपने-अपने सुंदर टेंट का निर्माण किय, एवं उन्हें प्राकृतिक वस्तुओं के द्वारा सजाया गया। बिना आग एवं बिना बर्तन के भोजन बच्चों द्वारा बनाया गया ।
इसके पश्चात प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर समापन समारोह बलराम सिंह (मुख्य आयुक्त) भारत स्काउट गाइड शाखा जनपद रामपुर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत उपरांत बच्चों द्वारा किए गए टेंट पिचिंग कार्य के निरीक्षण हेतु सभी टेंट में जाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया एवं सभी प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया कि वह ऐसे ही बेसिक शिक्षा विभाग में स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों में देश सेवा नैतिक शिक्षा एवं प्रकृति प्रेम का भावना जागृत करते रहे। अंत में मुख्य अतिथि के संबोधन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ममता सक्सेना का धन्यवाद प्रस्तुत किया और राष्ट्रगान कर कर समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गुरप्रीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बलराम सिंह मुख्य आयुक्त, प्रधानाध्यापिका ममता सक्सेना नरेंद्र सिंह अतिथि, ग्राम प्रधान, निदा खूशनूद, नितिन राजपूत, गुरप्रीत सिंह,कुशल राणा,ज्योति खुराना उमेश राठौर,रवनीत चड्ढा, भावना शर्मा,शालु जैन,मीनाक्षी कश्यप, सुमन ,कमलेश आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रजा कालेज में भाषण प्रतियोगिता, नावेद प्रथम और अल्बाब को मिला दूसरा स्थान
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति का समाजसेवा को सराहा, अध्यक्ष का सम्मान
Rampur News: रामपुर पार्क की 100 करोड़ की जमीन पर फर्जी कागज तैयार कर खड़ी कर ली तीन
मंजिल इमारत, प्रशासन ने कराई ध्वस्त
Rampur News: आरसेटी में 12 दिवसीय फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण शिविर 25 से, आवेदन 24 तक करें