/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/whatsapp-im-2025-06-27-18-53-47.jpeg)
सत्यव्रत पाल सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शुक्रवार को बीमारी के चलते अधिवक्ता सत्यव्रत पाल सिंह का निधन हो गया। निधन होने पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई, और वह पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ता के निधन होने पर बार एसोसिएशन के सभागार में शोक सभा की गई। इसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह मट्टू ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर सत्यव्रत पाल सिंह का बीमारी के चलते शुक्रवार की रात 1 बजे स्वर्गवास हो गया है। उनके निधन होने से कचहरी परिसर के तमाम अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। दिवगत आत्मा के लिए बार एसोसिएशन के सभागार में शोकसभा आयोजित हुई। जा अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक
Rampur News: लायन्स क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने रवींद्र गुप्ता, कार्यकारिणी गठित
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर