Advertisment

Rampur News: आज से लागू हुईं संशोधित जीएसटी दरों को टैक्स बार एसोसिएशन ने जनता के लिए लाभकारी बताया

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में आज से लागू हुई जीएसटी की संशोधित दरों को जनता के लिए लाभकारी बताया है। एक बैठक में बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा इससे महंगाई घटेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-22 at 1.56.33 PM

रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में मौजूद अधिवक्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन की प्रथम साधारण सभा एक होटल संपन्न हुई, सभा में रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता पीके चावला ने 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी संशोधित दरों में हुए बदलाव को लेकर टैक्स प्रोफेशनल्स के बीच अपना विस्तृत व्याख्यान दिया। कहा कि अब व्यापारियों, उद्यमियों और समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा और माल की खरीद बिक्री पर आरआईटीसी की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। अर्थात बढ़ी हुई दरों पर खरीदे गए माल को घटी दरों पर बेचने पर आरआईटीसी रिवर्स करने की कोई आवश्यकता या बाध्यता नहीं रहेगी, परन्तु यदि 22 सितंबर 2025 से संबंधित माल को पूर्ण कर-मुक्ति मिल गई है तब उस हालत में आरआईटीसी किया जाना अनिवार्य होगा। 
        बार के पूर्व अध्यक्ष पीके चावला ने ईंट के भट्ठों पर होने वाले कर - निर्धारण, सृजित की जा रही मांग तथा भट्ठों के कर दरों आदि विषयों पर विस्तृत व्याख्यान प्रदान कर कर अधिवक्ताओं से अपने क्लाइंट्स को लाभान्वित करने की अपील की। सभा में वरिष्ठ कर अधिवक्ता नासिर अली खान ने पीके. चावला के व्याख्यान की प्रशंसा की और उनके मार्गदर्शन पर चलकर व्यापारी समाज और जनता जनार्दन को लाभान्वित करने का आह्वाहन किया। अंत में रामपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सर्वेश बहादुर सक्सेना ने 22 सितंबर 2025 को देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख बताते हुए मोदी सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। कहा कि यह बदलाव महंगाई कम करने वाला कदम है। अध्यक्षता एडवोकेट सर्वेश बहादुर सक्सेना और संचालन बार के महासचिव एडवोकेट पीके. भांडा ने किया। सभा में एडवोकेट अजीम इकबाल खां, शैलेन्द्र कुमार विद्यार्थी, गुलवेज खान, अतुल सक्सेना, राम जी टंडन, गौरव कुमार अग्रवाल, मशकूर अहमद शम्सी, प्रदीप कुमार अग्रवाल, कार्तिक सिंघल, अंकित सिंघल आदि ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2025-09-22 at 1.56.34 PM
टैक्स बार की बैठक में मौजूद अधिवक्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें--

Rampur News: राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि और स्वदेशी उत्पादों का आधार हैं उद्योग: आकाश

Advertisment
Advertisment