/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/whatsapp-image-2025-08-01-2025-08-01-18-03-37.jpeg)
नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल एवं जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता तथा जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह। Photograph: (वाई बी एन संवाददाता।)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। पंचायत चुनाव में सभी शिक्षकों को बी एल ओ बनाये जाने पर आपत्ति। प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा। शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त बीएलओ में केवल बेसिक शिक्षकों का चयन करने पर आपत्ति जताई है और इनकी ड्यूटी हटाने की मांग की है। शुक्रवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सोंपा जिसे सिटी मजिस्ट्रेट सालिक राम ने प्राप्त किया। ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत चुनाव के लिए जो बीएलओ की नियुक्ति की गई है उसमें सभी शिक्षकों का चयन किया गया है जबकि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में शिक्षकों से मतदाता नामावली का कार्य न कराये जाने की व्यवस्था है। यह एक गैर शैक्षणिक कार्य है। ग्राम पंचायत का कार्य पूरे साल चलेगा। बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगने से जिले की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होना तय है । मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना निपुण लक्ष्य शिक्षकों पर ही निर्भर है, शिक्षकों के बीएलओ बनने से इस लक्ष्य के प्राप्ति में बाधा आयेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में भी शिक्षकों के स्थान पर अन्य 12 कर्मचारी भी बीएलओ के लिए सुझाये गए हैं जिसमें आंगनवाड़ी वर्कर, लेखपाल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बिजली बिल रीडर, पोस्टमैन, एएनएम, आशा, स्वास्थ्य कर्मी, रसोईया, संविदा शिक्षक आदि शामिल है। बीएलओ के लिए केवल नियमित शिक्षकों को चुनने पर संघ ने आपत्ति जताई है और नौनिहालों की शिक्षा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी हटाने की मांग की है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल, जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, डाo राजवीर सिंह, जगदीश पटेल, छत्रपाल सिंह यादव, सतीश गिरोह, महेंद्र प्रताप सिंह, अंकुर शुक्ला, दिलशाद वारसी, हसन अब्बास, मनोज कुमार सागर, उमेश यादव, नफासत अली आदि उपस्थित रहें।