/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/whatsapp-05-pm-2025-07-05-18-39-21.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। चंपा कुमारी धर्मशाला निकट गांधी समाधि में दो दिवसीय भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की कथा एवं भंडारे का आयोजन का आयोजन 12,13 जुलाई को होगा। आयोजन चित्रगुप्त पीठ वृंदावन ने बताया कि 12 जुलाई शनिवार को कथा शाम 4 से 8 बजे तक, भंडारा रात्रि 8 बजे, रविवार 13 जुलाई कथा शाम 4 से 8 बजे तक और भंडारा रात 8 बजे होगा। कथा वाचक श्री श्री 1008 श्री चित्रगुप्त पीठादीश्वर महामंडलेश्वर सच्चिदानंद महाराज होंगे।
श्री चित्रगुप्ता महाराज की कथा में व्यवस्थाओं के लिए कमेटी ने पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कथा आयोजकों ने बताया कि कथा में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए समाज के लोगों से आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 39 साल के हुए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका में धूमधाम से मनाया जन्मदिन
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत
Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम
Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स का समारोह