/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/324-2025-07-29-23-09-57.jpeg)
सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। संसद सत्र के दौरान सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने रामपुर के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए अम्बेडकर हस्तशिल्प विकास योजना के अंतर्गत कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने और हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूत करने का प्रशन उठाते हुए सरकार से विशेष बजट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने टेक्सटाइल्स वस्त्र मंत्री से लिखित में विगत तीन वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर हस्तशिल्प विकास योजना (एएचवीवाई) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में स्वीकृत और पूर्ण की गई परियोजनाओं का ब्यौरा मांगा।
सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने क्लस्टरों और कारीगरों से गठित उत्पादक कम्पनियों व स्वयं सहायता समूहों का गठन कर रोजगार दिए जाने की।मांग रखी। और उत्तर प्रदेश विशेष रूप से रामपुर में उत्पादक कम्पनियां स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के प्रशन का केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब देते हुए जानकारी दी कि वस्त्र मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। कारीगरों और हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जेआर हॉस्पिटल में बच्ची की मौत पर हंगामा
Rampur News: रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव ने बुकें देकर किया सम्मानित
Rampur News: गांव सीतारामपुर में शिव मंदिर पर नंदी के दूध पीने पर ग्रामीणों का मंदिर पर लगा तांता
Rampur News: रामपुर के सांसद खफा, बोले-पुलिस की अनदेखी से हो रहीं चोरी की घटनाएं
Rampur News: भव्य रूप से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)