Advertisment

Rampur News: ककरौआ में वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली, जगह-जगह स्वागत

रामपुर के गांव ककरौआ में वाल्मीकि भगवान की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के युवा वर्ग से शिक्षित बनो का नारा दिया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-13 at 5.50.23 PM

गांव ककरौआ में वाल्मीकि शोभायात्रा का शुभारंभ करते भीम अनार्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भगवान वाल्मीकि वाल्मीकि प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस भीम) के तत्वावधान में ग्राम पंचायत ककरोआ में  भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भगवान वाल्मीकि मंदिर से किया गया। जिसका उद्घाटन  भावाधस भीम के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य जी ने  फीता काटकर किया।

इस दौरान उन्होंने रामायण जैसे ग्रंथ पर प्रकाश डाला। समाज से अपील की शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो शोभा यात्रा मुख्य झांकियां लव कुश को शिक्षा देते भगवान वाल्मीकि डॉ बाबा साहब अंबेडकर. शंकर पार्वती .घोड़ा पकड़ते हुए लव कुश .मुख्य झांकियां थीं। इस अवसर पर भावाधस भीम के जिला अध्यक्ष दिलीप वाल्मीकन  शोभायात्रा का नेतृत्व किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के उपदेशों को जीवन में अपनाकर तथा शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों का त्याग करके ही समाज का  विकास संभव है। शोभा यात्रा में दिल्ली से चलकर आए दीपक बदोतरीय, दुर्गेश वाल्मीकि  एवं उनकी पूरी टीम भावाधस भीम के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री कैलाश एकलव्य, ग्राम प्रधान देवेंद्र सैनी, प्रेमपाल नेता .प्रदेश महासचिव विजय अनार्य .राकेश वाल्मीकि. विजय वाल्मीकि .विकास वाल्मीकि. जितेंद्र वाल्मीकि.लव वाल्मीकि.  अजय वाल्मीकि .आकाश वाल्मीकि .विकास. ओम. कुणाल. राहुल .गोलू. आर्यन .सचिन. सौरभ आदि शोभा यात्रा में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: कागजों में खुले में शौच मुक्त हुई नदना-नदनऊ ग्राम पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन को झटका, टूटे पड़े शौचालय, गंदगी की भरमार

Rampur News: पूरे जिले में निर्विध्न संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा, डीएम-एसपी ने सेंटरों पर रखी पैनी नजर

Rampur News: कस्तूरबा पक्षी विहार में शुरू हुआ रंगारंग दीपावली महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमे दर्शक

Rampur News: रामपुर झील में आज से शुरू होगा दीपावली महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों का होगा आगाज, 26 तक होंगे कार्यक्रम

Advertisment

Advertisment
Advertisment