/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/123-2025-08-05-17-45-14.jpeg)
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते युवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कर्मचारी चयन आयोग की सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 के पहले चरण की परीक्षा में गड़बड़ियों के विरोध में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कलेक्ट्रेट रामपुर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
युवाओं ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने और जब तक आयोग पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने की स्थिति में नहीं होता तब तक भविष्य की सभी परीक्षाएं न करने की मांग की। विकल श्रीवास्तव ने कहा कि कई स्थानों पर परीक्षा बिना पूर्व सूचना के अचानक रद्द कर दी गई, जिससे छात्रों को मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा। परीक्षा के दौरान सर्वर बार-बार क्रैश होता रहा, कंप्यूटर सिस्टम काम नहीं कर रहे थे और कई जगहों पर माउस तक ठीक से नहीं चल रहे थे दक्ष कोचिंग रामपुर के संचालक जीतू ने बताया कि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के सपने तब टूट जाते है जब उन्हें परीक्षा सेंटर से बाहर आने पर पता लगता है कि पेपर आउट हो गया है ऐसे में भारत सरकार से माँग है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की जिम्मेदारी मजबूत और सक्षम एजेंसी को ही दी जायें इस दौरान मुकेश यादव, विकल, जीतू, अंशु, गुरदीप, धर्मेंद्र, विशाल, सौरभ, विजय, बॉबी, अमित, अर्पित, रजत, विशाल, आदर्श, आकिल, विजय, अमन मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/234-2025-08-05-17-49-45.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सहूलियत, घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस में करें अब संशोधन
Rampur News: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश होने का अलर्ट, सावधान रहें-सुरक्षित रहें