/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/120-2025-08-27-20-30-50.jpeg)
भैयानगला में निरीक्षण करने पहुंचे डीएम जोगिंदर सिंह साथ में हैं एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले के भैया नगला गांव में एप्रोच मार्ग के बाढ़ में बह जाने के बाद जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एप्रोच रोड के निर्माण के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/890-2025-08-27-20-31-46.jpeg)
हाल ही में जनपद मुरादाबाद में आयी भीषण बाढ़ के प्रभाव से जनपद रामपुर की कुछ परिसम्पत्तियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन परिसम्पत्तियों का स्थल पर जाकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की शीघ्र मरम्मत/पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही भविष्य में संभावित बाढ़ के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए स्थायी समाधान की कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे आवागमन बाधित न हो और नागरिकों को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ग्राम भैयानगला एवं आस-पास के ग्रामवासियों के लिए यह एप्रोच मार्ग न केवल कृषि कार्य बल्कि दैनिक आवागमन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः इसका दीर्घकालिक समाधान अत्यावश्यक है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सीडीओ ने चयनित जनपद की 28 मुख्य सेविकाओं को बांटे नियुक्ति पत्र