Advertisment

Rampur News: भैया नगला में बाढ़ से एप्रोच मार्ग बहा, तो डीएम-एसपी ने किया मौके पर निरीक्षण, जल्द निर्माण की प्रक्रिया होगी शुरू

रामपुर से सटी मुरादाबाद की सीमा में आई बाढ़ से जनपद की कई परिसम्मतियों को नुकसान हुआ। भैया नगला में पुल की एप्रोच रोड बहने से आवागमन प्रभावित हो गया। डीएम और एसपी ने दोबारा निर्माण के लिए निरीक्षण किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

भैयानगला में निरीक्षण करने पहुंचे डीएम जोगिंदर सिंह साथ में हैं एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले के भैया नगला गांव में एप्रोच मार्ग के बाढ़ में बह जाने के बाद जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एप्रोच रोड के निर्माण के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो। 

रामपुर
भैयानगला में नदी में आई बाढ़ से हुए नुकसान को देखते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

हाल ही में जनपद मुरादाबाद में आयी भीषण बाढ़ के प्रभाव से जनपद रामपुर की कुछ परिसम्पत्तियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन परिसम्पत्तियों का स्थल पर जाकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की शीघ्र मरम्मत/पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही भविष्य में संभावित बाढ़ के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए स्थायी समाधान की कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे आवागमन बाधित न हो और नागरिकों को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ग्राम भैयानगला एवं आस-पास के ग्रामवासियों के लिए यह एप्रोच मार्ग न केवल कृषि कार्य बल्कि दैनिक आवागमन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः इसका दीर्घकालिक समाधान अत्यावश्यक है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जिला गंगा योजना से पांच वर्ष का प्लान तैयार, 30 एमएलडी के एसटीपी बनेंगे, 30 ड्रेन का टेपिंग बनेगा, होगी तालाबों की खोदाई

Advertisment

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में समागम के अंतिम दिन सजा कीर्तन दरबार, सबद-कीर्तन से संगत निहाल

Rampur News: सीडीओ ने चयनित जनपद की 28 मुख्य सेविकाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

Rampur News: योग नगरी ऋषिकेश की रामलीला में रामपुर के हिमांशु बनेंगे श्रीराम, शाहजहांपुर की शिवानी बनेंगी सीता

Advertisment

Rampur News: रामपुर जामा मस्जिद के 65 साल इमाम रहे मुफ्ती महबूब अली का अमेरिका में इंतकाल, पूरा जिला गमजदा

Advertisment
Advertisment